एक तरफ देश में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही चला जा रहा है, तो दूसरी ओर कई राज्यों में चुनाव का माहौल हो रहा है। जिसकी वजह से कोरोना महामारी के और ज्यादा फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में भी बीते दिनों में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी। राज्य के हालात दिन पर दिन बिगड़ते ही चले जा रहे है। यूपी की राजधानी लखनऊ का सबसे ज्यादा बुरा हाल इस वक्त है। यहां कोरोना की दूसरी लहर डरावनी का रूप लेती जा रही है।
इसी बीच राज्य में पंचायत के चुनाव भी होने हैं। बढ़ते कोरोना कहर की वजह से चुनाव टालने की मांग लगातार उठाई जा रही है। वहीं अब इस मामले को लेकर एक बीजेपी सांसद ने ही चुनाव आयोग से ये इलेक्शन टालने की अपील की है। लखनऊ के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने एक ट्वीट कर कहा कि अभी लोगों की जान बचाना जरूरी है, चुनाव नहीं। इसलिए EC एक महीनों के लिए चुनाव को टाल दें।
‘लखनऊ में कोरोना कंट्रोल के बाहर’
बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर कहा- ‘निर्वाचन आयोग से मेरी अपील है लखनऊ में Covid कंट्रोल से बाहर है, लखनऊ में कई हजार परिवार कोरोना की चपेट में बुरी तरह बर्बाद हो रहे हैं, श्मशान घाटों पर लाशों के ढेर लगे हुए हैं। चुनाव जरूरी नहीं है, लेकिन लोगों की जान बचाना जरूरी है। इसलिए निर्वाचन आयोग को तत्काल संज्ञान में लेकर पंचायत के चुनाव को लखनऊ में निर्धारित मतदान की तिथि से 1 महीना आगे बढ़ा देना चाहिए, जान बचाना जरूरी है, चुनाव कराना जरूरी नहीं है।’
कौशल किशोर ने ये ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया।
‘चुनाव में कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा’
इसके अलावा बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने एक और ट्वीट बुधवार को करते हुए कहा- ‘भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश से मेरी अपील है कि लखनऊ में कोरोना बड़ी तेजी से फैल रहा है, लखनऊ में पंचायत के चुनाव भी हो रहे हैं, लोगों को प्रचार प्रसार के लिए जाना पड़ता है, मिलना पड़ता है। इसी से करोना को फैलने का सबसे ज्यादा खतरा है।’
यूपी में बिगड़ते जा रहे हालात
गौरतलब है कि जिस स्पीड से यूपी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है, उसकी वजह से हालात चिंताजनक बने हुए है। बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 18 हजार से भी ज्यादा नए केस मिले। यहां अकेले लखनऊ से ही 5382 नए मामले सामने आए हैं। लखनऊ के अलावा प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर में भी हालात बिगड़ रहे है।
प्रयागराज में कोरोना के 1856, वाराणसी में 1404 और कानपुर में 1271 नए केस मिले। यूपी में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 95 के पार पहुंच गए हैं, जबकि यहां कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश में 9309 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।