देश में कोरोना (COVID 19) के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमित लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। देश के कई राज्यों में हाहाकार जैसी स्थिति बनी हुई है। अस्पतालों में बेड, वेटिंलेटर, ऑक्सीजन आदि की कमी देखने को मिल रही है। इस मामले पर विपक्षी पार्टियों की ओर से लगातार सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
विपक्ष के साथ-साथ अब सत्ताधारी पार्टी के नेता भी इस मामले को लेकर अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच बीजेपी शासित मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के एक विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखा है और मध्यप्रदेश के लोगों के लिए दवाई, वेंटिलेटर, बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मार्मिक अपील की है।
‘मध्यप्रदेश का कोरोना महामारी से बुरा हाल’
सीएम को लिखे पत्र में बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) ने कहा है कि ‘कृपया मध्यप्रदेश को बचा लीजिए, पूर्ण लॉकडाउन ही अंतिम विकल्प है।‘ उन्होंने अपने पत्र मंे लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री जी, आप प्रदेश के संवेदनशील मुखिया है। प्रदेश की जनता से आपका सीधा रिश्ता है। आपने बहन बनाया, भांजे-भांजियों का रिश्ता बनाया है तो आपने बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर भेजकर पुत्रधर्म का निर्वाह भी किया है, पूरे प्रदेश का एक-एक व्यक्ति आपसे एक रिश्ते की डोर में बंधा है।‘
बीजेपी विधायक ने लिखा, ‘वर्तमान में हमारे विन्ध्य क्षेत्र का कोरोना महामारी से बुरा हाल है, लगभग यहीं हाल संपूर्ण मध्यप्रदेश का भी है। मरीज को सतना से रीवा रेफर की सुविधा नहीं है। संक्रमित मरीजों को रीवा से जबलपुर ले जाने का कोई फायदा नहीं है। इलाज की मंडी नागपुर का बुरा हाल है। भोपाल हो या दिल्ली सबकी यही स्थिति है।‘
‘प्रदेश का हर आदमी दहशत में है…’
नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) ने अपने पत्र में लिखा कि ‘प्रदेश के अस्पतालों में बेड नहीं है, अस्पतालों का नामोनिशान नहीं है, ऑक्सीजन के बिना लोग दम तोड़ रहे हैं। जरुरी दवाओं का इंतजाम नहीं है। रेमडेसिविर के लिए हाहाकार मचा हुआ है, जांच नहीं हो रही है। टीवी चैनलों पर जारी बयानों में सब व्यवस्था ठीक है, सबकुछ नियंत्रण में है। यह सब लोगों के लिए मजाक बनता जा रहा है।‘
बीजेपी विधायक ने आगे लिखा कि ‘प्रदेश का हर आदमी दहशत में है, कोरोना महामारी की चपेट में हैं। कब किसको क्या हो जाए कोई नहीं जानता। प्रदेश को बचाने की जिम्मेदारी आपकी है, वर्चुअल मीटिंग के तमाशे से कुछ नहीं होने वाला। या तो संक्रमित मरीजों के लिए आवश्यक दवाएं, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, वेंटिलेटर की व्यवस्था के साथ डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट जैसी समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराएं या फिर प्रदेश के अति गरीब, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के हर घर में खाने-पीने की व्यवस्था करें।‘
उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश में 1 महीनें का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है। बीजेपी विधायक ने कहा है कि ‘एक महीनें का संपूर्ण लॉकडाउन लगाकर स्वास्थ्य टीमों से घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच, कोरोना टेस्टिंग व वैक्सीनेशन में तेजी कर लोगों के इलाज की व्यवस्था कराकर इस मध्यप्रदेश को बचा लीजिए।‘
देश में एक्टिव मामले 3.2 मिलियन के पार
बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 90,796 पहुंच गई है और संक्रमण के कारण अभी तक 5616 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर जैसे कुछ बड़े शहरों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य सरकार मामलों पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में शिवराज सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है।
गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में 4,01,993 नए मामले सामने आए है और 3500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मामलों की संख्या 32,69,710 पहुंच गई है और अभी तक 2,11,853 लोगों की मौत हो गई है।