देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। कोरोना के मामलों में कमी जरुर आई है लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतें कम नहीं हो रही है। बीजेपी शासित यूपी में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। यूपी के कई गांवों को कोरोना को अपने चपेट में ले लिया है।
विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ सत्ताधारी पार्टी के नेता, विधायक और सांसद भी अपनी ही सरकार को निशाने पर ले रहे हैं और सरकार की नीतियों पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौड़ ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दरअसल, बीजेपी विधायक राकेश राठौड़ से बंद पड़े ट्रामा सेंटर को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया। राकेश राठौड़ ने कहा कि उन्होंने बंद पड़े ट्रामा सेंटर को फिर से खुलवाने के लिए कई बार मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी। उन्होंने सीएम योगी से कई बार मुलाकात भी की लेकिन फिर भी इस मामले में कोई भी सुनवाई नहीं की गई।
बीजेपी विधायक का बयान
यूपी की बजट को लेकर भी बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि बजट सिर्फ अख़बारों में ही देखा गया है। हकीकत में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सब राम राज्य है…बीजेपी विधायक ने कहा, विधायकों की हैसियत ही क्या है? अगर ज्यादा बोलेंगे तो उन पर भी देशद्रोह और राज्य द्रोह लगा दिया जाएगा। बीजेपी विधायक ने कहा सरकार जो कर रही है उसे ठीक मानों।
इससे पहले भी बीजेपी के कई विधायक और सांसद यूपी सरकार की नीतियों के खिलाफ सवाल उठा चुके हैं। इससे पहले योगी सरकार के मंत्री संतोष गंगवार ने सीएम योगी को खुला पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि अस्पताल में डॉक्टर्स उनका फोन तक नहीं उठाते। उन्होंने भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए थे।
यूपी में अब तक 17 हजार से ज्यादा मौतें
बता दें, बीजेपी शासित यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं और 300 से ज्यादा लोगों की मौते हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 63 हजार 3 पहुंच गए हैं और संक्रमण के कारण अभी तक 17 हजार 546 लोग काल की गाल में समा चुके हैं। राज्य सरकार हालात को सामान्य करने की कोशिशों में लगी है।
दूसरी ओर पूरे देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 82 हजार नए मामले सामने आए हैं और 4100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 35 लाख 16 हजार 997 पहुंच गई है। अभी तक 2 करोड़ 11 लाख 74 हजार 76 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 2 लाख 74 हजार 390 लोगों की मौत हो गई है।