पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है। इस चुनाव में सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी में कड़ी टक्कर की बात कही जा रही है। साथ ही बंगाल में लेफ्ट और कांग्रेस की पकड़ को भी नकारा नहीं जा सकता।
प्रदेश में 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। टीएमसी लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, बीजेपी समेत अन्य पार्टियां कई चरणों में अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है। बीजेपी ने बीते रविवार को 63 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।
जिसके बाद सोमवार को बंगाल बीजेपी में हड़कंप मच गया। टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने बंगाल बीजेपी ऑफिस (BJP office West Bengal) में जमकर प्रदर्शन किया। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Mukul Roy) और अन्य सीनियर नेताओं के साथ धक्का-मुक्की की खबरें भी सामने आई है।
चुनाव से पहले ही मचा हड़कंप
भारतीय जनता पार्टी ने तीसरे और चौथे चरण के लिए रविवार को अपने 63 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। जिसमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत कई बीजेपी सांसदों को विधायक उम्मीदवार के रुप में उतारा गया है। लेकिन कई सीटों पर बीजेपी नेताओं की कथित तौर पर अच्छी पकड़ होने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिला। वहीं, ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले कुछ नेताओं को भी टिकट नहीं मिला। जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है।
हाल ही में टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए सोवन चटोपाध्याय और वैशाखी चटोपाध्याय को भी बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी को अलविदा कह दिया है। सोवन चटोपाध्याय काफी लंबे वक्त से बेहाला विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं। लेकिन इस बार उनकी टिकट कट गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि सोवन चटोपाध्याय अब निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में बेहाला से चुनाव लड़ सकते हैं।
स्टार प्रचारकों की फौज के साथ चुनावी दंगल में बीजेपी!
बता दें, 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में अपनी संख्या बल बढ़ाने के लिए बीजेपी पूरी कोशिशों में लगी है। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, सांसद और पार्टी के दिग्गज नेता लगातार रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। प्रदेश में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।