शुक्रवार सुबह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चीन के मसले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार और खासकर प्रधानमंत्री को खूब घेरा। पैंगोंग झील को लेकर भारत और चीन के बीच डिसइंगेजमेंट का जो समझौता हुआ, उसको लेकर राहुल ने सरकार पर हमला बोला। इस दौरान उन्होनें प्रधानमंत्री को कायर बताते हुए कहा कि वो चीन के सामने खड़े नहीं हो सकते।
राहुल ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द
इतना ही नहीं इस दौरान राहुल ने अपशब्दों का भी प्रयोग किया और कहा कि पीएम सेना के बलिदान पर थूक हैं। पीएम ने भारत माता का टुकड़ा चीन को गिफ्ट में दे दिया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी को जो कुछ भी बोला, उस पर बीजेपी बिफर गई है। वो राहुल गांधी पर उनके बयान को लेकर पलटवार करती हुई नजर आ रही हैं। बीजेपी ने राहुल को ‘कुंदबुद्धि’, ‘कुंठित बुद्धि’, ‘पप्पू जी’ जैसे नामों से पुकारा गया। आइए बताते हैं आपको कि राहुल के बयान पर किसने क्या कहा?
नकवी ने यूं किया राहुल पर पलटवार
राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- ‘कोई सामान्य बुद्धि का व्यक्ति इस तरह की बेवकूफी भरे बयान दे नहीं सकता। ये कुंदबुद्धि है। उससे भी जरूरी, जिस तरह कुंदबुद्धि से भरपूर पप्पू जी के ऐसे बयान आ रहे हैं वो कांग्रेस का और बंटाधार कर रहे हैं।’
नकवी ने कहा- ‘कुंदबुद्धि पप्पू जी के कमाल का कोई रास्ता नहीं है। वो कहीं से सुपारी लेकर देश को बदनाम करने की और सुरक्षाबलों के मनोबल को तोड़ने की कोशिशों में लगे हुए हैं, तो इसका कोई इलाज नहीं।’
‘अपने दादा से पूछे…’
वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए राहुल के बयान पर कहा कि देश की जनता सबकुछ जानती है। रेड्डी ने कहा कि राहुल को अपने दादा से पूछना चाहिए, जिन्होनें भारत की जमीन चीन को दे दी। कौन देशभक्त हैं और कौन नहीं…जनता को सब मालूम है।
‘चीन के अघोषित प्रवक्ता बन गए राहुल’
वहीं बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने जवाब देते हुए कहा- ‘राहुल गांधी का स्तर नीचे गिरता चला जा रहा है। अगर पीएम कायर हैं तो जवाहर लाल नेहरू कौन थे? कायर कौन है? 1962 में नेहरू ने 38 किमी जमीन चीन को दे दी थी। राहुल चीन के अघोषित प्रवक्त बन गए हैं। वो सदन में रक्षा मंत्री को ठीक से सुनते भी नहीं।’
वहीं केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा- ‘हमारी सरकार ने पड़ोसी देश को बता दिया कि आप अगर भारत पर हमला करोगे, तो भारत भी वार करेगा। राहुल ना समझते हैं और ना ही समझने की कोशिश करते हैं। उनमें गंभीरता नहीं है, ये अपरिपक्व बयान है।’
‘ये नेहरू नहीं…नरेंद्र मोदी वाला भारत हैं’
इसके अलावा बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने राहुल के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा- ‘राहुल गांधी अभी भी नेहरू को ही PM मानते हैं, इसलिए कायर, डरपोक, पराजित जैसे शब्दों से बाहर ही नहीं निकल पा रहे। विश्व भर में भारत की जयकार हो रही हैं, सेना के पराक्रम की प्रशंसा हो रही हैं और गांधी परिवार परेशान, हताश हैं ये नेहरू वाला नहीं, नरेंद्र मोदी वाला भारत हैं।’