कोरोना महामारी की दो लहर का सामना अब तक देश कर चुका है। कोरोना की इन दोनों लहरों के दौरान ने देश की जनता को बड़े स्तर पर प्रभावित किया। ना सिर्फ इस दौरान करोड़ों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आए, बल्कि लाखों लोगों की मौत भी हुई। इसके अलावा कोरोना वायरस ने देश की अर्थव्यवस्था को भी भारी चोट पहुंचाई। महीनों तक लॉकडाउन लगने और काम धंधे बंद होने की वजह से देश की इकॉनमी बुरी तरह से प्रभावित हुई।
कोरोना की सेकेंड वेव का कहर थमते ही आम जन जीवन धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा है कि इस बीच तीसरी लहर का खतरा भी लगातार बना हुआ है। कोरोना की थर्ड वेव को लेकर एक्सपर्ट्स लगातार चेता रहे हैं। तीसरी लहर देश की अर्थव्यवस्था को और कितना नुकसान पहुंचाएगी, इसको लेकर भी चिंताएं लगातार बनी हुई है।
CEA ने दिया था ये बयान…
हालांकि देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) की मानें तो तीसरी लहर से इकॉनमी ज्यादा प्रभावित नहीं होगी। फिक्की में एक समारोह में बयान देते हुए उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना की तीसरी लहर का उतना गहरा असर नहीं होगा।
बुधवार को CEA के वी सुब्रमण्यम ने कहा- ‘भारत अगले वित्त वर्ष 2022-23 में 6.5 से 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज करेगा। इसके बाद सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों के चलते आने वाले सालों में ये वृद्धि दर 8 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह पर दबाव के बावजूद सरकार चालू वित्त वर्ष के लिए 6.8 प्रतिशत के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा कर लेगी।
आगे वो ये भी बोले कि जिस तरीके से फर्स्ट वेव के बाद दूसरी लहर के दौरान आर्थिक घाटे की ज्यादा चर्चा नहीं हुई। उस तरह ही तीसरी लहर आते-आते वैक्सिनेशन के बढ़ते स्तर और हर्ड इम्युनिटी की वजह से तीसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर इतना गहरा असर नहीं होगा।
सुब्रमण्यम स्वामी ने यूं बोला हमला
हालांकि मुख्य आर्थिक सलाहकार के इस बयान को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उन पर निशाना साधा है। स्वामी ने इसको लेकर एक ट्वीट करते हुए पूछा कि अगर ऐसा हुआ, तो क्या वो (CEA) इस्तीफा देंगे?
वैसे ऐसा पहली बार बिल्कुल नहीं, जब बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने किसी मुख्य आर्थिक सलाहकार पर हमला बोला है। वो इससे पहले पूर्व CEA पर भी निशाना साध चुके हैं। स्वामी की पहचान एक बेबाक नेता के तौर पर होती है, जो किसी भी मुद्दे पर अपनी सरकार की आलोचना करने से नहीं चूकते। अपनी ट्वीट को लेकर वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का हिस्सा बने रहते हैं।