सुब्रमण्यम स्वामी की पीएम मोदी से अपील, कोरोना से जंग का जिम्मा गडकरी को सौंपा जाए…जानें क्यों कहा ऐसा?

सुब्रमण्यम स्वामी की पीएम मोदी से अपील, कोरोना से जंग का जिम्मा गडकरी को सौंपा जाए…जानें क्यों कहा ऐसा?

देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमित लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटे 3 लाख 80 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 3700 से ज्यादा संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। 

लोग ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और अस्पतालों में बेडस के अभाव में इलाज नहीं करवा पा रहे हैं और बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। ऐसे में देश में कोरोना की तीसरी लहर आने के संभावना जताई जा रही है। विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ सत्ताधारी पार्टी के नेता भी  लगातार मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। 

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी आये दिन मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने मांग की है कि कोरोना से जंग का जिम्मा पीएम नरेंद्र मोदी को नितिन गड़करी को सौंप देना चाहिए। पीएमओ पर निर्भर रहने से काम नहीं चलने वाला है।

जानें स्वामी ने क्या कहा?

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत कोरोना वायरस महामारी से वैसे ही जीतेगा जैसे इस्लामिक आक्रमणकारियों और ब्रिटिश साम्राज्यवादियों से…हम कोरोना के एक और लहर का सामना कर सकते हैं जो बच्चों को ज्यादा लक्षित करती है, जब तक सावधानी नहीं बरती जाती। इसलिए मोदी को गडकरी को इस युद्ध का संचलान सौंपना चाहिए। पीएमओ पर भरोसा करना बेकार है।‘

अपनी योग्यता सिद्ध कर चुके हैं गड़करी

उनके इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। लोगों ने पूछना शुरु किया आखिर बीजेपी के दिग्गज नेता अपने ही पार्टी की सरकार और पीएमओ को क्यो घेर रहे हैं? लोगों ने यह भी सवाल पूछना शुरु कर दिया कि स्वामी नितिन गड़करी को ही निशाने पर क्यों ले रहे हैं? इस पर सुब्रमण्यन स्वामी ने जवाब दिया है। 

जवाब में स्वामी ने लिखा कि कोरोना से निपटने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फ्रेमवर्क की सख्त जरुरत है, जिसमें नितिन गडकरी अपनी योग्यता सिद्ध कर चुके हैं। पीएमओ पर निशाने के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि पीएमओ पर निशाना साधने का मतलब पीएम पर निशाना साधना नहीं होता। पीएमओ एक विभाग है यह स्वंय पीएम नहीं है।

सबसे बेहतरीन मंत्रियों में एक हैं नितिन गड़करी

बता दें, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी मोदी सरकार के सबसे बेहतरीन मंत्रियों में से एक हैं। उनकी प्रशासनिक मामलों में पकड़ और दी गई डेडलाइन में काम खत्म करने की उनकी योग्यता की विपक्षी नेताओं ने भी कई बार खुले तौर पर कबूल की है। वह मौजूदा समय में मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रायल की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। 

उन्होंने हाइवे, फ्लाइओवर, पुलों के निर्माण का मामला, नदियों की सफाई, डैम बनवाने का मसला समेत कई विभागों में अपने काम का लोहा मनवाया है। ऐसे में सुब्रमण्यन स्वामी पीएम मोदी को केंद्रीय मंत्री गड़करी की क्षमता का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं।

गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले काफी रफ्तार से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मामलों की संख्या 34,87,229 पहुंच चुकी है और अभी तक संक्रमण के कारण 2,26,188 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here