पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कूचबिहार में हुई घटना को लेकर सियासत चरम पर हैं। प्रदेश की सत्ताधारी TMC इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को जिम्मेदार ठहरा रही है। तो वहीं, बीजेपी के तमाम नेता इसके लिए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बयानबाजियों को जिम्मेदार बता रहे हैं। रविवार को बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dileep Ghosh) ने इस मामले पर विवादित टिप्पणी की थी और अब बीजेपी नेता राहुल सिन्हा (Rahul Sinha) ने भी इस मामले को लेकर विवादित बयान दे दिया है।
चुनावी रैली में कही ये बात!
हावड़ा से बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिन्हा (Rahul Sinha) ने आज सोमवार को इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि केंद्रीय बलों को सितलकूची में 4 नहीं 8 लोगों को मारना चाहिए था। खबरों के मुताबिक बीजेपी नेता ने एक चुनावी रैली में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘सितलकूची में केंद्रीय बलों को 4 की जगह 8 लोगों को मारना चाहिए था। एक बूथ पर 18 साल के एक लड़के को मार दिया गया क्योंकि वह बीजेपी का समर्थक था और उनकी नेता ममता बनर्जी हैं।‘
राहुल सिन्हा ने कहा, चौथे चरण के मतदान के दौरान सितलकूची में केंद्रीय बलों ने सही तरीके से जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘बनर्जी उनकी नेता हैं जो लोगों को मतदान से रोक रहे हैं। इसलिए ममता का समय खत्म हो चुका है। गुंडे…लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित कर रहे हैं, जो सितलकूची में हुआ। केंद्रीय बलों ने सही जवाब दिया। यदि फिर ऐसा होता है वे फिर जवाब देंगे।‘
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने भी दिया था विवादित बयान
इससे पहले बंगाल बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष ने भी इस मामले पर टिप्पणी की थी। उन्होंने भी एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कूच बिहार की घटना पर विवादित बयान दिया था। दिलीप घोष ने कहा था कि ‘17 तारीख को सभी लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान करने जाएंगे, केंद्रीय बल की मौजूदगी में वोटिंग पूरी होगी। यदि आप अपना वोट नहीं डाल सकते हैं, तो हम वहां मदद के लिए रहेंगे। आशा है कि आपने देखा कि सीतलकुची में क्या हुआ। यदि आप अधिक मात्रा में कुछ भी करते हैं, तो राज्य में हर जगह सीतलकुची होगा।‘
जानें क्या है मामला?
बता दें, 10 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के दौरान कूच बिहार में CISF की गोली से 4 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद जमकर बवाल मचा था। खबरों के मुताबिक कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों से हथियार छीनने की कोशिश की, जिसके बाद आत्मरक्षा ने सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। जिसमें 4 लोग मारे गए। प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीड़ित परिवार से मिलने भी जाने वाली थी। लेकिन मामले की संजीदगी को देखते हुए चुनाव आयोग ने उस जगह पर नेताओं के जाने पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि प्रदेश की 136 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं और आने वाले कुछ ही दिनों में शेष 158 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं।