देश के 5 प्रदेशों में चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता जगह-जगह रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों तमिलनाडु के दौरे पर हैं। पिछले दिनों वह तीन दिवसीय केरल के दौरे पर थे।
जहां उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था और मछुआरों की स्थिति को लेकर सवाल उठाए थे। तटीय इलाकों के दौरे के समय उन्होंने समुद्र में मछुआरों के साथ तैरकर कुछ वक्त बिताया था। अब इस मामले पर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
नरोत्तम मिश्रा ने बोला हमला
बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्त मिश्रा (Narottam Mishra) ने राहलु गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा है कि पप्पू अभी मछली पकड़ रहा है और बाद में पार्टी जब विधानसभा चुनावों में हारेगी तो कहेगी EVM खराब है। नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के चुनाव प्रचार में अंतर बताते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला।
उन्होंने (Narottam Mishra) कहा, ‘आप अंतर देखो, मोदी जी तमिलनाडु में प्रचार कर रहे हैं, अमित शाह जी पश्चिम बंगाल में हैं, नड्डा जी असम में हैं, राजनाथ सिंह जी केरल में हैं और पप्पू मछली पकड़ रहा है, फिर कहेंगे EVM खराब है।’
5 प्रदेशों में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
बता दें, देश के 4 राज्य पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और 1 केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में अप्रैल-मई के महीनें विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है।
तमाम बड़े राजनेता लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। राहुल गांधी केरल के कोल्लम में स्थानीय मछुआरों के साथ समुद्र में तैरते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने हजारों मछुआरों को संबोधित किया था। इन सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।