पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) में प्रदेश की सत्तारुढ़ पार्टी TMC ने एक बार फिर से बाजी मार ली है। TMC ने 210 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर बड़ा रिकार्ड कायम किया है और लगातार तीसरी बार राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा चुकी है।
इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निराशा हाथ लगी है। पार्टी को मात्र 76 सीटों पर जीत हासिल हुई है। BJP ने कई सीटों पर अपने सांसदों को उम्मीदवार बनाया था। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) भी उनमें से एक है।
उन्हें बीजेपी ने टॉलीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन उन्हे 50 हजार से ज्यादा वोटों से हार मिली। हार के बाद बौखलाए बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी को बधाई न देने की बात कही है और ममता बनर्जी को मिले इस जनादेश को ऐतिहासिक गलती करार दिया है। जिस पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चुटकी ली है।
जानें क्या है मामला?
दरअसल, बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से ममता बनर्जी को लेकर एक पोस्ट किया, जिसपर बवाल मचा हुआ है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘न ही मैं ममता बनर्जी को बधाई दूंगा और न ही मैं कहूंगा कि मैं जनादेश का सम्मान करता हूं। बीजेपी को एक मौका न देकर बंगाल की जनता ने इस भ्रष्ट, अक्षम सरकार और एक क्रूर महिला को वापस सत्ता में लाकर ऐतिहासिक गलती कर दी है।’
“Let’s try and not be a cry baby” pic.twitter.com/ycCLfvV32o
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 2, 2021
उन्होंने आगे लिखा, ‘हां, एक कानून के पालन करने वाले नागरिक के रूप में, मैं एक लोकतांत्रिक देश में लोगों द्वारा लिए गए फैसले का पालन करूंगा।’ बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने बाद में यह पोस्ट हटा दी। इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लिखा, ‘आगे कोशिश करिए और रोने वाले बच्चे मत बनिए।’
TMC के अरुप बिस्वास ने दी मात
बता दें, बाबुल सुप्रियो उन चार सांसदों में से एक थे, जिन्हें बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा था। उन्होंने टॉलीगंज से चुनाव लड़ा और TMC के अरूप बिस्वास के खिलाफ चुनौती पेश की थी लेकिन बाबुल सुप्रियों के हाथ निराशा लगी। बिस्वास ने उन्हें 50 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया।
गौरतलब है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। हालांकि नंदीग्राम से खुद ममता बनर्जी खुद अपनी सीट नहीं बचा पाई है लेकिन उनकी पार्टी को जबरदस्त जीत मिली है। पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने ममता बनर्जी को जीत पर बधाई दी है।