देश के 5 प्रदेशों में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां पूरे दम-खम के साथ चुनावी दंगल में है। TMC शासित पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस बार लड़ाई कांटे की है।
पूरे देश की नजर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) पर टिकी हुई है। प्रदेश की सत्ताधारी TMC ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व में जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिशों में है तो वहीं, BJP इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है।
इसी बीच हाल ही में BJP में शामिल हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा (Ashok Dinda) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर गांगुली बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो टीएमसी क्लीन बोल्ड हो जाएगी।
गांगुली ने दिया था गोल-मोल जवाब
सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) के BJP में शामिल होने की चर्चा काफी लंबे समय से चल रही है। जब से उन्हें BCCI का अध्यक्ष बनाया गया तब से ही देश और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सियासत में इस बात की चर्चा तेज है कि वह कभी भी BJP में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, सौरभ गांगुली की ओर से BJP में शामिल होने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
इससे पहले 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली में उनकी उपस्थिति की बात कही जा रही थी। तब कहा जा रहा था कि बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती और सौरभ गांगुली पीएम मोदी की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थाम लेंगे। उस कार्यक्रम में मिथुन तो बीजेपी में शामिल हो गए लेकिन गांगुली ने कार्यक्रम में ही हिस्सा नहीं लिया।
कुछ हफ्ते पहले एक प्राइवेट चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने राजनीति में एंट्री को लेकर गोल-मोल जवाब दिया था। गांगुली ने कहा था कि उन्हें जीवन ने कई मौके दिए हैं, देखते हैं आगे क्या होता है?
आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार
बता दें, बीजेपी पश्चिम बंगाल में TMC को टक्कर देने के लिए पिछले कई सालों से लगातार कई योजनाओं पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी को टक्कर देने के लिए BJP किसी प्रभावी चेहरे पर दांव खेलने वाली थी, सौरभ गांगुली भी इस रेस में कथित तौर पर शामिल थे।
लेकिन उन्होंने अभी तक BJP का दामन नहीं थामा है। दूसरी ओर BJP ने इस चुनाव में अभी तक सीएम फेस का ऐलान भी नहीं किया है। ऐसे में आने वाले समय में परिस्थितियां क्या होंगी, यह देखने वाली बात है…
गौरतलब है कि 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को होगा। आज शाम से पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। सौरभ गांगुली के टीम मेट रहे अशोक डिंडा मोयना विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनावी दंगल में है।