राहुल गांधी ने ऐसा क्या कह दिया, जो उन पर बरस पड़े बीजेपी के नेता? किसी ने कहा 'एहसान फरमोश' तो किसी ने…

राहुल गांधी ने ऐसा क्या कह दिया, जो उन पर बरस पड़े बीजेपी के नेता? किसी ने कहा 'एहसान फरमोश' तो किसी ने…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। बीजेपी उनके बयान को लेकर जबरदस्त हमला बोलती नजर आ रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान समेत कई बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘एहसान फरामोश’ से लेकर ‘विभाजनकारी’ तक कह दिया। राहुल ने ऐसा क्या कहा, जो बीजेपी उन पर इस तरह बरस रही है, आइए आपको बताते हैं…

बंगाल समेत 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव अब से कुछ ही दिनों में होने हैं। इन चुनावों के लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं। दिन पर दिन चुनाव प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है। राहुल गांधी में भी प्रचार में जुट गए हैं। मंगलवार को राहुल ने केरल के त्रिवेंद्रम में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें नॉर्थ और साउथ के लोगों में फर्क करते हुए ऐसी बात कह दी, जिस पर बवाल खड़ा हो गया। 

क्या कहा राहुल गांधी ने…?

रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा- ‘पहले 15 साल के लिए मैं उत्तर से सांसद था। मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गी थी। मेरे लिए केरल आना बहुत ताजा था क्योंकि अचानक मैनें पाया कि लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और ना केवल सतही तौर पर बल्कि मुद्दों के विस्तार में जाते हैं।’

राहुल आगे कहते हैं- ‘मैं अमेरिका के कुछ छात्रों से बात कर रहा था और मैनें कहा कि मुझे केरल जाना बहुत अच्छा लगता है। ये इसलिए नहीं क्योंकि स्नेह है। बल्कि जिस तरह आप अपनी राजनीति करते हैं। अगर मैं कह सकता हूं तो जिस बुद्धिमत्ता के साथ आप अपनी राजनीति करते हैं। इसलिए मेरे लिए ये सीखने का अनुभव और आनंद है।’

बीजेपी नेताओं ने यूं बोला हमला

राहुल के इसी बयान को लेकर बीजेपी उन पर हमलावर है। बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि वो अवसरवादी हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- ‘कुछ दिन पहले वो (राहुल गांधी)  जब पूर्वोत्तर में थे, तो भारत के पश्चिमी हिस्से के खिलाफ जहर उगल रहे थे। आज दक्षिण में वो उत्तर के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। फूट डालो और राज करो की राजनीति से काम नहीं चलता राहुल गांधी जी। लोगों ने इस राजनीति को खारिज कर दिया है। देखिये आज गुजरात में क्या हुआ।’


वहीं अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल को इस बयान के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा- ‘एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है- थोथा चना बाजे घना।’

इसके अलावा भी पार्टी के कई नेताओं ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘श्रीमान राहुल जी, सनातन आस्था की तपस्थली केरल से लेकर प्रभु श्री राम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश तक सभी लोग आपको समझ चुके हैं। विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है। हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं।’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा- ‘मैं दक्षिण से आता हूं। मैं पश्चिमी राज्य से एक सांसद हूं। मैं नॉर्थ में पैदा हुआ, शिक्षित हुआ और काम किया। मैंने विश्व के समक्ष भारत का प्रतिनिधित्व किया। भारत एक है। कभी किसी क्षेत्र को कमतर ना करें, हमें कभी मत बांटो।’


मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘चलो, राहुल जी ने अब दक्षिण भारत को भी ‘कांग्रेस मुक्त’ करने का बीड़ा उठा लिया है। ये एक अलग ही तरह की उत्तर वर्सेस दक्षिण की राजनीति है, जो हम और आप नहीं समझ सकते। हमारे लिए तो पूरा भारत एक है, श्रेष्ठ है।’

इसके अलावा भी कई बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान को लेकर उन पर हमला  बोला। राहुल का ये बयान बीते दिन से ही सुर्खियों में बना हुआ है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here