इन दिनों कई बीजेपी शासित राज्यों में सियासत चरम पर है। पिछले दिनों ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि उत्तर प्रदेश की सियासत में कुछ ठीक नहीं है। राज्य के कई विधायक सीएम से नाराज है और सीएम योगी आदित्यनाथ डायरेक्ट बीजेपी आलाकमान से टक्कर ले रहे हैं। लेकिन इन सभी बातों पर सीएम योगी ने विराम लगा दिया है।
पिछले दिनों उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और आज शुक्रवार को वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने वाले हैं। दूसरी ओर बीजेपी शासित कर्नाटक में भी बवाल जारी है।
पार्टी के कई विधायक सीएम बीएस येदियुरप्पा पर हमलावर हैं। पिछले दिनों येदियुरप्पा ने कहा था कि पार्टी आलाकमान जब कहेगी वो इस्तीफा देने को तैयार हैं। इसी बीच बीजेपी महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने नाराज विधायकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि येदियुरप्पा सीएम बने रहेंगे।
बहुत अच्छा काम कर रहे येदियुरप्पा
बीजेपी महासचिव ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा सीएम बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही कर्नाटक का दौरा करेंगे। अगर कुछ विधायक नाराज हैं तो वे अपनी बात हमारे सामने रख सकते हैं। अरुण सिंह ने कहा, येदियुरप्पा बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। किसी भी विधायक को यदि कोई नाराजगी है तो उसे यह नाराजगी पार्टी फोरम पर ही व्यक्त करनी चाहिए।
78 साल के हो गए हैं सीएम
दरअसल, कर्नाटक में बीएस येदियरप्पा के हटाने की मुहिम कथित तौर पर पिछले 1 साल से चल रही है। खबरों के मुताबिक उनके पक्ष में हस्ताक्षर अभियान चल रहा है। येदियुरप्पा की उम्र भी इसके आड़े आ रही है। सीएम 78 साल के हो गए हैं। साथ ही कई मामलों में येदियुरप्पा परिवार के हस्तक्षेप के कारण प्रदेश की सियासत में बवाल मचा हुआ है।
पिछले दिनों इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि ‘इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। सिर्फ यहीं कहना चाहता हूं कि जब तक पार्टी आलाकमान का भरोसा मुझ पर है, मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा और जिस दिन वह कहेंगे मैं इस्तीफा दे दूंगा।’