गुजरात के अखबारों तक पहुंचा केजरीवाल का "फुल पेज विज्ञापन", बीजेपी ने साधा निशाना

गुजरात के अखबारों तक पहुंचा केजरीवाल का "फुल पेज विज्ञापन", बीजेपी ने साधा निशाना

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार वैसे ही अपने विज्ञापनों को लेकर सवालों के घेरे में रहती हैं। विपक्ष लगातार ये आरोप लगाता रहता है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) विज्ञापनों पर खूब पैसा खर्च करती है। खास तौर पर बीजेपी इसको लेकर सरकार को घेरती रहती है। 

गुजरात के अखबारों में भी छपा एड

वहीं अब गुजरात में AAP के विज्ञापनों को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। दरअसल, शुक्रवार को गुजरात के अखबारों में भी आम आदमी पार्टी का फुल पेज विज्ञापन देखने को मिला, जिसमें दिल्ली सरकार के द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में बताया गया। 

आम आदमी पार्टी के द्वारा जो गुजरात के अखबारों में विज्ञापन दिया गया, उसमें केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में शुरू की गई मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना के बारे में बताया गया। इसमें गुजराती में कहा गया, “कोविड से जो दुनिया छोड़ गए, उनके परिवारों के साथ है दिल्ली सरकार।”

साथ ही इस विज्ञापन में बताया गया कि कोरोना काल में जिन लोगों की मौत हुई, उनके परिजनों को दिल्ली सरकार आर्थिक सहायता दे रही है। एड में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की फोटो भी छपी हुई है।  

सोशल मीडिया पर गुजरात के अखबारों की फोटो खूब वायरल हो रही है। जिसको लेकर अब बीजेपी नेताओं ने एक बार फिर AAP और दिल्ली के सीएम केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया। 

बीजेपी नेता ने साधा निशाना

सूरत से बीजेपी विधायक हर्ष संघवी ने इस पर निशाना साधते हुए कहा- ‘केजरीवाल सरकार गुजरात में विज्ञापनों पर 75 लाख से भी ज्यादा रुपये खर्च कर रही है, जबकि इस योजना का गुजरात से कोई लेना देना भी नहीं है। और वो केवल 2500 रुपये ही उन लोगों को दे रहे हैं, जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने माता पिता को खोया। जरा सोचिए अगर यही पैसा कोरोना से पीड़ित बच्चों को दिया जाता, तो उनका भविष्य उज्जवल होता।’

इसके अलावा एक दूसरी ट्वीट में बीजेपी विधायक हर्ष सिंघवी ने कहा- ‘दूसरी तरफ गुजरात सरकार उन बच्चों को 4 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है, जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने माता पिता खोए। साथ में सरकार फूड किट भी दे रही है और एजुकेशनल समेत दूसरी जरूरतों का भी ध्यान रख रही है।’

 

विज्ञापन के पीछे 2022 चुनाव है मकसद?

गौरतलब है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के द्वारा दिए गए इस विज्ञापन के पीछे की वजह राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव माने जा रहे हैं। दरअसल, AAP दिल्ली के बाहर भी अपने पैर पसारने की कोशिशों में जुटी हैं। इसके लिए पार्टी 2022 में होने वाले पंजाब, गुजरात और यूपी के चुनाव लड़ने जा रही है। इन चुनावों के लिए पार्टी की तरफ से तैयारियां शुरू भी कर दी है। इस विज्ञापन को भी इस तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here