देश की राजधानी दिल्ली कोरोना की चौथी लहर से इस वक्त जंग लड़ रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की ये लहर धीमी पड़ती हुई नजर आने लगी है। दिल्ली में लॉकडाउन का असर भी अब दिखने लगा। अब हालात सुधरने लगे है। दिल्ली में कुछ दिन पहले जहां ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ती चली जा रही, वहीं हालात सुधरने के साथ अब इसमें भी कमी देखने को मिली।
दिल्ली के पास जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन
अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के पास अतिरिक्त ऑक्सीजन मौजूद है और दिल्ली के कोटे की ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को भी भेजी जा सकती है। हालांकि उनके इस बयान को लेकर एक बार फिर बीजेपी दिल्ली सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने कहा कि अब जब ऑक्सीजन की ऑडिट कराने की बात आई, तो दिल्ली सरकार कह रही है कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है।
दरअसल, दिल्ली के बीते दिनों कुछ दिनों तक हालात लगातार चिंताजनक बने हुए थे। राजधानी में ऑक्सीजन की कमी के चलते अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। कई मरीजों ने इसी किल्लत की वजह से भी दम तोड़ा। ऑक्सीजन की कमी के चलते दिल्ली में बिगड़े हालातों को लेकर केंद्र और केजरीवाल सरकार लगातार आमने सामने थीं।
मामला कोर्ट तक पहुंचा। दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई बार सुनवाई हुई। कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र दोनों ही सरकारों को ऑक्सीजन की कमी के चलते कई बार फटकार भी लगाई, लेकिन इसके बावजूद जब ये मामला सुलझ नहीं रहा था, तो सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन ऑडिट कराने का फैसला लिया। दिल्ली सरकार की तरफ से कोर्ट के इस फैसले का विरोध जताया गया था।
‘लगातार ऑक्सीजन भेज रही थी केंद्र, लेकिन…’
अब इसको लेकर ही बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी ने अपने अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा- “ऑक्सीजन ऑडिट की बात आई तो अब बोल रहे हैं कि ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है। केंद्र सरकार लगातार दिल्ली को ऑक्सीजन की सप्लाई देती रही, और AAP रोज़ अपनी नाकामी छुपाने के लिए झूठ बोलते रहे। AAP का झूठ अब जनता के सामने आ चुका है।”
वहीं इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी शायराना अंदाज में केजरीवाल सरकार पर निशान साधा। उन्होंने कहा- “ऑक्सीजन ऑडिट से इनकार के बाद अब दिल्ली सरकार की डिमांड खुद ब खुद कम हो गई है। साथ ही अब दिल्ली के पास सरप्लस ऑक्सीजन भी है।” आगे उन्होंने एक शायरी भी लिखी- “ताउम्र ग़ालिब ये भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आइना साफ़ करता रहा।”
जानिए क्या कहा मनीष सिसोदिया ने?
बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि दिल्ली में जैसे जैस कोरोना केस कमहो रहे हैं, ऑक्सीजन की डिमांड भी घट रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 10,400 नए केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 14 फीसदी रह गया। जब केस बढ़ रहे थे, तो ऑक्सीजन की जरूरत ज्यादा थी, लेकिन अब मामले कम हो रहे है। इससे ऑक्सीजन की आवश्यकता घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अतिरिक्त ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को देने के लिए केंद्र को एक पत्र लिखा है। हमारी एक जिम्मेदार सरकार है।
दिल्ली का कोरोना अपडेट
नए केस- 10,489
24 घंटे में हुई मौतें- 308
24 घंटों में ठीक हुए मरीज- 15,189
एक्टिव केस- 77,717
पॉजिटिविटी रेट- 14.24%