पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर देने का दावा करते आ रही है।
दोनों ही पार्टियों ने आगामी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीते दिन रविवार को बीजेपी ने बंगाल चुनाव के तीसरे चरण के लिए 27 और चौथे चरण के लिए 38 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
बीजेपी ने इस बार पश्चिम बंगाल से आने वाले अपने कुछ लोकसभा सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। जिसे लेकर टीएमसी के कई नेताओं ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। TMC नेताओं ने कहा है कि क्लीन स्वीप का दावा करने वाली बीजेपी को उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे।
‘…क्या बंगाल चुनाव से पहले ही ट्विस्ट आ गया है?’
TMC की फायरब्रांड नेता और सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मीदवारों की जारी होने वाली धीमी लिस्ट की इस धारावाहिक को देखकर मजा आ गया…जब विश्व की ‘सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी’ के पास एकसाथ 294 नामों की घोषणा करने के लिए पर्याप्त चेहरे और ताकत नहीं है, तो यह दावा कितना उचित है कि वह क्लीन स्विप करेगी।‘
वहीं, टीएमसी सांसद डेरेक ओ-ब्रायन (Derek O Brien) ने भी ट्वीट करते हुए इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्या दुनिया की सबसे विनाशकारी राजनीतिक पार्टी के खाकी निक्कड़ में #BengalElections से पहले ही ट्विस्ट आ गया है?’
बीजेपी सांसद ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने पिछले हफ्ते उम्मदीवारों की पहली सूची जारी की थी। जिसमें 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। बीते दिन रविवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
जिसमें तीसरे चरण के लिए 27 और चौथे चरण के चुनाव के लिए कुल 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, राज्यसभा सांसद स्वप्न दास गुप्ता, सांसद लॉकेट चटर्जी और सांसद नीतीश प्रमाणिक को विधानसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी सांसद होने के बावजूद विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाई गई लॉकेट चटर्जी ने एक प्राइवेट चैनल से बातचीत करते हुए इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘मैं 2016 में भी लड़ी थी। मैं हार गई लेकिन अब फिर से मुझे चुनाव लड़ने को कहा गया है। हम वही करेंगे जो पार्टी कहेगी।’
पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली थी 3 सीटें
बता दें, 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में मतदान होना है। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी पिछले 2 बार से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते आ रही है। इस बार भी टीएमसी प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है। वहीं, अगर बीजेपी की बात करें तो प्रदेश के विधानसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पिछले चुनाव में टीएमसी 211 सीटें जीतने में सफल रही थी और बीजेपी को मात्र 3 सीटों पर जीत मिली थी।