14 मई के नालंदा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पर सबसे सामने “सर सुनिए ना” कहकर टोकने वाला 11 साल का सोनू (Sonu) पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। सोनू हर जगह खबर में बना हुआ है। वायरल सोनू कुमार (Viral Sonu Kumar)ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सामने शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को बयां किया। वहीं शराबबंदी पर भी सवाल उठाए। सोनू के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई अच्छे काम किए हैं, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में कुछ कमी रह गई है। सोनू ने अपनी परेशानी सीएम को बताई। सोनू ने उनसे सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट स्कूल में एडमिशन कराने की गुहार लगाते हुए कहा कि, सर मेरे पापा दही बेचकर शराब पी जाते है। आप मेरा एडमिशन प्राइवेट स्कूल में करा दीजिए।
पढ़ाई के लिए बेताब सोनू
नालंदा के नीमा का रहने वाला सोनू IAS बनना चाहता है लेकिन उसके पिता उसको पढ़ने नहीं देना चाहते, जिस बात से वो बहुत चिंतित रहता है। सोनू की पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी को इससे भी समझा जा सकता है कि वो गांव में ही अपने हम उम्र बच्चों को पढ़ाता भी है। किसी भी प्रश्न का बेझिझक जवाब देने वाला सोनू के वीडियो को देखने के बाद कई लोग उसकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं। ग्रामीण बताते हैं कि बचपन से ही सोनू तेज तर्रार है। इसके पिता दूध बेचने का काम करते हैं तो माता लीला देवी निरक्षर हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री Gauhar Khan करेंगी सोनू की मदद
जब से सोनू ने राज्य के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से सार्वजिनक तौर पर पढ़ाई की गुहार लगाई है, तब से वो सुर्खियों में बना हुआ है। क्या आम-क्या खास , हर प्रकार के लोग सोनू की तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान (Gauhar Khan) ने सोशल मीडिया के जरिए सोनू की पढ़ाई में मदद की घोषणा कर दी। एक्ट्रेस ने सोनू की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि, सोनू के पास अपना एक विजन है। वो बहुत ही होनहार बच्चा है, जो हमारे देश का भविष्य हैं इसलिए हमें आगे बढ़कर उनकी मदद करनी चाहिए। आपको बता दें कि गौहर खान ने सोनू की सारी डिटेल भी ले ली है।
सरकार करेगी सोनू की शिक्षा में मदद
मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मदद का प्रस्ताव मिला। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ( Sushil Kumar Modi ) ने नालंदा जिले के हरनौत में सोनू कुमार से मुलाकात की और उन्होंने सोनू की स्कूली शिक्षा पूरी होने तक उसकी मदद करने का वादा किया। बच्चे के साथ अपनी मुलाकात का विवरण साझा करते हुए सुशील ने ट्विटर पर कहा कि पढ़ने की जिजीविषा को पूरा करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष बेबाकी से अपनी बात रखने वाले होनहार सोनू से उनके घर जाकर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सोनू का नवोदय विद्यालय में नामांकन होगा और मैं मैट्रिक तक प्रतिमाह दो हजार रुपये उसके खाते में प्रदान करूंगा।