बिहार में 2020 के अंत में हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर एनडीए की सरकार दोबारा से सत्ता में आई। नीतीश कुमार ने फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। बिहार में नई सरकार के गठन को करीबन दो महीने का वक्त हो गया लेकिन कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पाया था। जेडीयू इसका ठीकरा लगातार बीजेपी पर फोड़ती हुई नजर आ रही थीं। अब आखिरकार नई सरकार के गठन के बाद मंगलवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया गया।
इस दौरान बीजेपी और जेडीयू के कुल 17 चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें बीजेपी के 9 और JDU के 8 नेता शामिल थे। बीजेपी की ओर से शाहनवाज हुसैन और नीरज कुमार सिंह, तो वहीं JDU के संजय झा, मदन सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली।
नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होने के साथ ही नए मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा भी कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि नीतीश की टीम में किस नए मंत्री को कौन सा मंत्रालय सौंपा गया।
सबसे पहले बात बीजेपी के करते हैं। आज यानी मंगलवार को बीजेपी कोटे से 9 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इसमें बीजेपी के कद्दावर नेता शाहनवाज हुसैन भी शामिल थे। शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्री बनाया गया है।
बीजेपी MLC नीरज कुमार बबलू बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई है। वो लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए, जिसमें से तीन बार JDU तो बार बीजेपी की ओर से नीरज चुनाव जीते। इन्हें नीतीश पर्यायवरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग का जिम्मा मिला है। इसके अलावा बीजेपी के किन नेताओं को मंत्रिमंडल में कौन सा विभाग मिला, जानिए…
- सुभाष सिंह – सहकारिता मंत्री
- सम्राट चौधरी – पंचायती राज विभाग
- नारायण प्रसाद – पर्यटन विभाग
- नितिन नवीन- पथ निर्माण मंत्री
- प्रमोद कुमार – गन्ना उद्योग विभाग
- जनक राम – खान एवं भूतत्व विभाग
- आलोक रंजन झा -कला संस्कृति एवं युवा विभाग
बात अब JDU की करते हैं। JDU के 8 नेताओं ने मंगलवार को मंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार के करीबी श्रवण कुमार नालंदा से विधायक हैं। वो 7 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया हैं। वहीं इसके अलावा मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग का जिम्मा मिला। इसके अलावा JDU के किन नेताओं को कौन से विभाग की जिम्मेदारी मिली, जानिए…
- संजय झा – जलसंसाधन, सूचना और जनसंपर्क सहकारिता
- लेसी सिंह – खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग
- जयंत राज – ग्रामीण कार्य विभाग
- सुमित सिंह – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
- सुनील कुमार – मद्य निषेध, उत्पाद विभाग
- जमा खान – अल्पसंख्यक विभाग