बिहार में 15 सालों से ज्यादा समय से एनडीए की सरकार है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जीत हासिल कर एनडीए गठबंधन ने फिर से नीतीश को बिहार की बागडोर सौंपी है लेकिन बिहार की हालत अभी भी ज्यों की त्यों बनी हुई है।
लोकसभा में बिहार से 40 सांसद बैठे है, कुछ तो केंद्रीय मंत्री के रुप में भी काम कर रहे हैं लेकिन बिहार का विकास अभी भी गर्त में है। खुद केंद्र सरकार की ओर से ऐसी बातें सामने आई है। नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्यों की भारत सूचकांक रिपोर्ट 2020-21 में बिहार का स्कोर सभी राज्यों से कम है।
सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पिछले दिनों लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी थी। सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य है।
मामला सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियों ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाने खड़े कर दिए है। केंद्र और बिहार दोनों ही जगहों पर बीजेपी सरकार में है, उसके बावजूद स्थिति कुछ ठीक नहीं है।
तेजस्वी ने बोला जोरदार हमला
आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के साथ-साथ बीजेपी को लपेटे में लेते हुए जोरदार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, डबल इंजन वाली सरकार के बावजूद बिहार सभी मानकों में आखिर पिछड़ क्यों रहा है? उन्होंने पूछा कि सरकार ढंग से काम नहीं कर रही है या केंद्र सरकार के आंकड़े गलत हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा, जब दोनों जगह एक ही सरकार है तब भी राज्य क्यों पिछड़ रहा है। यह तो नीतीश सरकार की बड़ी नाकामी है।
जदयू सांसद ने ही पूछा था सवाल
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के मुताबिक नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्यों की भारत सूचकांक रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार बिहार का समग्र स्कोर 100 में 52 है, जो देश के सभी राज्यों से कम है। इस रिपोर्ट में बिहार को सबसे कम अंक मिलने के भी कई बड़े कारण है।
राज्य की 33 फीसदी से ज्यादा आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती है और करीब 52 फीसदी आबादी बहुआयामी निर्धनता से ग्रसित है। साथ ही साक्षरता के मामले में भी बिहार की हालत पतली है। ऐसी तमाम चीजों के कारण नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य है।
बताते चले की लोकसभा में जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने खुद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से यह सवाल पूछा था। उनका सवाल था कि क्या नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्यों की रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य है? जिस पर केंद्रीय मंत्री ने इसका लिखित जवाब दिया था और कुछ कारण भी बताए थे।