देश में इन दिनों महंगाई जोरों पर है। जरुरत की लगभग सारी चीजें काफी महंगी हो गई है। मिडिल क्लास और गरीबों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। पेट्रोल, डीजल और घरेलू रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है।
इनकी कीमत रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है और अभी भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। खबरों की मानें तो देश के लगभग 200 शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई है। एनडीए शासित बिहार में भी यहीं आलम है।
बिहार में कई जगह पर पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री ने अभी तक इस पर विचार नहीं किया है। उन्होंने खुद यह बात कही है कि सरकार ने अभी तक इस पर गौर नहीं किया है।
टैक्स कम करने पर विचार कर सकती है सरकार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार में आए लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान का निर्देश देने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान मीडिया ने पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमत की वजह से आम लोगों को होने वाली परेशानियों को लेकर सवाल किया।
मीडिया ने पूछा क्या सरकार पेट्रोलियम पदार्थ पर टैक्स में कमी कर लोगों को राहत दे सकती है? जिसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा, ‘हम लोगों ने अभी तक इस पर गौर नहीं किया है, लेकिन आप जो सुझाव दे रहे हैं इस पर तो काम किया जा सकता है।‘
लोगों को राहत देने के लिए निकलेगा रास्ता
नीतीश कुमार ने आगे कहा, ‘अखबार में रोज खबर छपती है कि पेट्रोल और डीजल महंगी हो रही है लेकिन हम इमानदारी से कह रहे हैं कि हमने अभी तक इस पर गौर नहीं किया है लेकिन आप कह रहे हैं तो हमलोग इसपर पहले तो बिहार में आपस में परामर्श करेंगे। फिर देखेंगे कि लोगों को राहत देने के लिए क्या रास्ता निकल सकता है।‘
सीएम के इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि आने वाले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों से जनता को राहत देने के लिए राज्य सरकार पेट्रोलियम पदार्थ पर लगने वाली टैक्स में कमी कर सकती है। जिससे राज्य की जनता को थोड़ी राहत मिल सकती है।