बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल कर सरकार बनाई। सरकार बनने के लगभग तीन महीनों बाद प्रदेश में पिछले दिनों मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। सरकार बनने के बाद पहली बार हुए मंत्रिमंडल विस्तार में एनडीए के 17 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। एनडीए के कुछ नेताओं ने इसे लेकर सवाल भी उठाए।
पिछले दिनों एक बीजेपी विधायक ने कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत संतुलन का ध्यान नहीं रखा गया। वहीं, दूसरी ओर कुछ दागी नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर विपक्षी पार्टियों ने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया था। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं और आज गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं।
नीतीश कुमार का पूरा बयान
दिल्ली में नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने पीएम से मुलाकात के सवाल पर कहा, बिहार चुनाव के बाद मुझे आकर मिलना ही था, उसी को लेकर आए हैं। कोरोना का दौर चलने से पहले भी हम यहां आये थे। अब तो आने-जाने की शुरुआत हो गई है। राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार पर नीतीश कुमार ने कहा, वह तो हो ही गया है, कहीं कोई दिक्कत नही है।
एलजेपी की भूमिका बीजेपी तय करेगी
विपक्षी पार्टियों की ओर से मंत्रिमंडल में शामिल कुछ मंत्रियों को लेकर सवाल उठाए गए थे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, जिनको बिहार के क-ख-ग-घ की जानकारी नहीं है, उनकी बातों पर क्या टिप्पणी करना। उन्होंने कहा, बिहार में 15 सालों में कितनी प्रगति हुई है, यह अध्ययन करने की बात है।
एनडीए गठबंधन में एलजेपी की भूमिका पर नीतीश कुमार ने कहा, उनलोगों ने बिहार के चुनाव में क्या किया, यह तो सबको मालूम है। आगे बीजेपी तय करेगी। हम तो कोई नोटिस नहीं लेते हैं।
एलजेपी को मिली थी 1 सीट पर जीत
बता दें, एनडीए गठबंधन में बीजेपी की सहोयगी पार्टियां जदयू और एलजेपी एक दूसरे को थोड़ा भी पसंद नहीं करती है। एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान समेत पार्टी के कई नेता लगातार बिहार की नीतीश सरकार पर हमलावर रहे हैं। बिहार चुनाव में एलजेपी ने जदयू को बड़ा झटका दिया था। चुनाव परिणाम के बाद जदयू के कई नेताओं ने आरोप लगाया था कि बिहार चुनाव में एलजेपी ने बोट कटवा का काम किया।
जिसके कारण कई सीटों पर जदयू की हार हुई थी। 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में एलजेपी को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मात्र 1 सीट पर जीत मिली थी, लेकिन पार्टी के किसी भी नेता को नीतीश मंत्रिमंडल में जगह नही मिली है। जिसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।