इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से सामने आ रही है। यहां एक बड़ा रेल दुर्घटना घट गई। मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। ये ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी। इस दौरान ही बीच में मैनागुड़ी पार करते वक्त ये बड़ा हादसा हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस प्रशासन के साथ जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत-बचाव कार्य जारी है। लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालकर स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है। इसके लिए अस्पतालों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
घटना गुरुवार शाम सवा पांच बजे की बताई जा रही है है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गए। इस दौरान सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एक्सप्रेस ट्रेन 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। हादसे की वजह क्या रही, इसको लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। फिलहाल बड़े स्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी है। NDRF समेत स्थानीय बचाव अभियान दल घटनास्थल पर मौजूद है।
जलपाईगुड़ी के डीएम ने जानकारी दी कि ट्रेन हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों के इलाज के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा CPRO रेलवे कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर से 308 यात्री रवाना हुए थे।
रेल हादसे को लेकर पीएम मोदी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बात की। दरअसल, जब इस हादसे की खबर सामने आई तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक कर रहे थे, जिसका हिस्सा ममता बनर्जी भी थीं। हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम ने अधिकारियों से राहत-बचाव कार्य तेज करने के लिए कहा है।
वहीं ट्रेन हादसे को लेकर रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। ट्रेन में सवार लोगों के परिजन- 03612731622, और 03612731623 पर फोन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।