अग्निपथ स्कीम के खिलाफ सेना में नौकरी मिलने की कोशिशों के चलते प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने आज भारत बंद बुलाया है। इसके साथ ही विपक्ष ने भी भारत बंद को अपना समर्थन दिया है। प्रदर्शन कर रहे संगठनों ने दिल्ली कूच की बात कही थी, जिसके कारण दिल्ली बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
RPF-GRP को मिले निर्देश
वहीं आज भारत बंद से निपटने के लिए रेलवे ने भी पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी पुलिस को हिंसक प्रदर्शनकारियों का सख्ती से सामना करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा उपद्रवियों पर कठोर धाराओं के तहत मुकद्दमें दर्ज किए जाएंगे।
पुलिस ने बॉर्डर पर की चेकिंग शुरू
भारत बंद के चलते इसका असर दिल्ली के बॉर्डर पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले रास्ते पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है। चैकिंग की वजह से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है। रोज के आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ऑफिस जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने आज यानी 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया था। जिसमें राजधानी दिल्ली उनका लक्ष्य है। अब इसके चलते पुलिस भी अलर्ट पर थी औऱ सुबह से ही बॉर्डर पर चैकिंग जारी है। इन सबके बीच सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस जाने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है। जाहिर है कि पुलिस ने दिल्ली के बॉर्डर पर सख्ती बनाई हुई है।
युवाओं ने किया उग्र प्रदर्शन
इससे पहले युवाओं ने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर उग्र प्रदर्शन किया। कई रेलवे स्टेशनों को फूंक दिया गया। तोड़-फोड़ कर पथराव किया। सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया । एसी कोच को आग के हवाले कर दिया गया। देश के कई हिस्सों में उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। इस योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखा गया।