विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की सियासी पारा चरम पर पहुंची
हुई हैं। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। जहां एक तरफ बीजेपी की कोशिश
राज्य में अपने सत्ता हासिल करने की है। तो वहीं ममता बनर्जी के लिए भी अपनी
कुर्सी बचाए रखना, चुनौतीपूर्ण होता जा रहा
है। क्योंकि TMC को इन
चुनावों में बीजेपी से काफी कड़ी टक्कर मिलती हुई नजर आ रही है।
बंगाल चुनाव को लेकर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं। यहां
सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर होने का मौका नहीं छोड़ रहीं। अब बंगाल चुनावों
के बीच एक वीडियो को लेकर बवाल मच गया है। जिसमें TMC सांसद कल्याण बनर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान
पार्टी की एक महिला विधायक के गाल खींचते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने TMC को घेरा, तो वहीं पार्टी की तरफ से भी पलटवार किया गया। बीजेपी सांसद लॉकेट
बनर्जी ने कल्याण बनर्जी का वीडियो शेयर कर उन पर हमला बोला। उन्होनें ट्वीट कर
कहा- ‘TMC महिलाओं
को सशक्त कर रही? ये TMC सांसद कल्याण बनर्जी और जो निवर्तमान बांकुरा
महिला विधायक हैं, जो टिकट नहीं मिलने की
वजह से नाराज थीं। शर्म आनी चाहिए।‘
हालांकि बीजेपी सांसद की इस ट्वीट पर खुद कल्याण बनर्जी ने जवाब
दिया। कल्याण बनर्जी ने भी एक वीडियो दूसरे एंगल से शेयर करते हुए कहा- ‘लॉकेट चटर्जी का ट्वीट उनके गंदे दिमाग को दिखाता
है। वो नहीं जानती कि एक भाई और बहन के बीच क्या रिश्ता होता है। पिछले 25 सालों से आलोका मेरी बहन की तरह हैं। मैं बांकुरा
से हूं। गंदे दिमाग वाली लॉकेट बनर्जी को इसके बारे में मालूम होना चाहिए।‘
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए मतदान में अब कुछ ही दिनों
का वक्त बाकी है। बंगाल में 8 चरणों
में वोटिंग होगीं। 27 मार्च को पहले चरण और 29 अप्रैल को आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। 2 मई को बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।
वैसे केवल बंगाल ही नहीं इसके अलावा भी पुडुचेरी, तमिलनाडु, केरल और असम में चुनाव है, जिनके नतीजे भी इसी दिन घोषित होंगे।