देशभर में मनाई जा रही बकरीद, मस्जिदों में नमाज अदा कर मांगी जा रही दुआएं, पीएम मोदी ने भी दी मुबारकबाद!

By Pradeep Bandooni | Posted on 10th Jul 2022 | देश
Eid-Al-Adha, jama masjid
देशभर में ईद-उल-अजहा त्यौहार मनाया जा रहा है। मुस्लिम समाज के बीच हर्षोल्लाह देखने को मिल रहा है। यहां बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली। बकरीद के मौके पर जमा मस्जिद में लोगों ने नमाज पढ़ी। इसके साथ ही सुख-शांति की दुआएं मांगी। साथ ही एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दिया।

बकरीद के मौके पर मुस्लिम लोगों के बीच खासा जश्न देखने को मिल रहा है। यहां हर तबके के लोग खुश है और इस पर्व को मनाते हुए आनंद उठा रहे है। नमाजियों ने नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने शांति और अमन की दुआंए की।

पीएम मोदी ने दी बधाई

बकरीद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा- ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा की बधाई। यह त्योहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे।

राहुल गांधी ने दी मुबारकबाद

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बकरीद की मुबारकबाद दी। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- ईद मुबारक! EidAlAdha का पावन अवसर सभी के लिए एकता की भावना लेकर आए और सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लाए।

सीएम केजरीवाल बोले- ये पर्व तरक्की लेकर आए

इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने में मुबारकबाद देते हुए लिखा- सभी देशवासियों को ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारक़बाद। आप सभी स्वस्थ रहें, खुश रहें और ये त्योहार आप सभी के जीवन में ख़ूब तरक़्क़ी लेकर आए।

बकरीद पर दी जाती है कुर्बानी

बकरीद के इस मौके पर सभी लोग साफ कपड़े पहनकर मस्जिद या ईदगाह में नमाज अदा करते है। इसके बाद ही कुर्बानी दी जाती है। ये पर्व रमजान के 70 दिनों बाद मनाया जाता है। बकरीद के मौके पर बकरे की बलि दी जाती है। जबकि मुस्लिम समाज के सबसे बड़े पर्व ईद-उल-फित्रर के मौके पर खीर बनाई जाती है।

इद-उल-अजहा दूसरा सबसे बड़ा पर्व

बता दें कि बकरीद मुस्लिम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। बकरीद को इद-उल-अजहा के नाम से भी जाना जाता है। इस मौके पर ईदगाह या मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है। साथ ही एक-दूसरे को पर्व की मुबारकबाद दी जाती है। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच खुशी का माहौल बना रहता है। वहीं एक-दूसरे को गले लगकर पर्व की बधाईयां भी दी जाती है।

Pradeep Bandooni
Pradeep Bandooni
प्रदीप एक समर्पित लेखक हैं, जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करते हैं। प्रदीप पॉलिटिक्स, हेल्थ, एंटरटेनमेंट, विदेश, राज्य की खबरों, पर एक समान पकड़ रखते हैं। यह नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करते हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.