Bageshwar Baba Padyatra: 21 नवंबर 2024 को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी बहुप्रतीक्षित 9 दिवसीय हिंदू एकता पदयात्रा शुरू की। यात्रा की शुरुआत बालाजी मंदिर (Balaji Temple) पर राष्ट्रीय ध्वज और भगवा ध्वज फहराने के साथ हुई। यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में मौजूद जातिगत भेदभाव और छुआछूत को खत्म कर सभी वर्गों को एकजुट करना है (Hindu jodo Yatra)।
पदयात्रा का उद्देश्य- Bageshwar Baba Padyatra
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri Padyatra) ने इस यात्रा को हिंदू समाज को जागरूक करने और भारत को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए समाज में व्याप्त असमानताओं को मिटाने और हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए एकता का संदेश दिया जाएगा।
यात्रा कार्यक्रम और कार्यक्रम
पहला दिन (21 नवंबर 2024): यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर गढ़ा तिराहा और टुरया तिराहा होते हुए कदारी पहुंची। करीब 20 किलोमीटर की इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। रात्रि विश्राम और सांस्कृतिक कार्यक्रम कादरी फार्मेसी कॉलेज में आयोजित किए गए।
दूसरा दिन (22 नवंबर 2024): यात्रा कादरी से गठेवारा और फिर छतरपुर शहर में प्रवेश करेगी। छतरपुर में छत्रसाल चौराहे पर एक सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हैदराबाद के हिंदू नेता टी. राजा भी भाग लेंगे।
तीसरा दिन (23 नवंबर 2024): यात्रा मऊसहानियां स्थित महाराजा छत्रसाल शौर्यपीठ पहुंचकर नौगांव स्थित शांति कॉलेज में विश्राम करेगी। यहां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रवादी कवि कुमार विश्वास और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह प्रस्तुति देंगी।
अगले दिन (24-27 नवंबर 2024): देवरी विश्रामगृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें बुंदेली गायिका कविता शर्मा और अंजलि द्विवेदी भाग लेंगी।
वहीं, मऊरानीपुर में संजय दत्त, पहलवान खली और श्याम रंगीला जैसे बड़े कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा गुजरात के लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी और कन्हैया मित्तल 26 और 27 नवंबर को यात्रा में शामिल होंगे।
महापुरुषों की झांकियां और विशेष आकर्षण
यात्रा में हिंदू समाज के विभिन्न महापुरुषों की झांकियां और बालाजी का रथ शामिल किया गया है। 15 विशेष रथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे हैं, जिसमें बागेश्वर बालाजी और अन्य महापुरुषों के रथ शामिल हैं। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध खली बद्री विश्वकर्मा, जो अपने बालों से रथ खींचने के लिए जाने जाते हैं, इस यात्रा में शामिल हुए। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक राष्ट्रीय ध्वज और भगवा ध्वज लेकर पदयात्रा (Pandit Dhirendra Krishna Shastri Padyatra) का नेतृत्व कर रहे हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पदयात्रा में 160 किलोमीटर पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं। 600 पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।
प्रमुख हस्तियों और संतों की मौजूदगी
देश-विदेश से आए संतों और जानी-मानी हस्तियों ने इस यात्रा को खास बनाया। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर गोपालमणि जी, सुदामा कुटी वृंदावन के महंत राजू दास महाराज और अनिरुद्धाचार्य जैसे संत मौजूद रहे। आने वाले दिनों में फिल्म स्टार संजय दत्त, पहलवान खली, गायक कीर्तिदान गढ़वी और मशहूर कवि कुमार विश्वास जैसे दिग्गज भी यात्रा का हिस्सा बनेंगे।
लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम
यात्रा के दौरान बुंदेली कलाकार और लोक गायक अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। हर पड़ाव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें क्षेत्रीय और राष्ट्रीय कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।
जनता का अभूतपूर्व उत्साह
पदयात्रा के लिए करीब 20 हजार लोग पंजीकरण करा चुके हैं, जबकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना पंजीकरण के भी शामिल हो रहे हैं। बागेश्वर महाराज ने सभी से शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण तरीके से यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया है।
और पढ़ें: Houston Rath Yatra: क्या भारत में बैन होगा ISKCON? जगन्नाथ पुरी से उठी मांग, गोवर्धन पीठ भी नाराज