योग गुरु बाबा रामदेव अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। 2014 में बाबा रामदेव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अगर सत्ता में आती है तो पेट्रोल के दाम 35-40 रुपये तक आ जाएंगे। लेकिन आज हकीकत क्या है, ये सब अच्छे से जानते हैं।
देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आसमान छूए हुए है। जैसे कि कई लोग आशंका जता रहे थे 5 राज्यों में चुनाव खत्म होने के कुछ दिन बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी शुरू होने लगी। पिछले कुछ दिनों से रोजाना इनके दाम बढ़ रहे हैं। महज 10 दिनों के अंदर राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 6.40 रुपये का इजाफा हुआ है। कई जगहों पर पेट्रोल के दाम 100 के पार जा चुके है।
रिपोर्टर के सवाल पर भड़के रामदेव
ऐसे में अब जब बाबा रामदेव से पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत और महंगाई को लेकर ने सवाल किए गए, तो वो इस पर भड़क उठे। सोशल मीडिया पर योग गुरु के ताजा बयान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो पत्रकारों को ऐसे सवाल नहीं पूछने के लिए धमकाते हुए नजर आए।
करनाल में एक कार्यक्रम के दौरान जब रिपोर्टर ने बाबा रामदेव से महंगाई को लेकर सवाल किया, तो उस पर वो भड़कते हुए बोले कि ऐसे सवाल मत पूछो। मैं एक ठेकेदार हूं कि तुम जो कुछ भी पूछोगे, मुझे उसका जवाब देना पड़ेगा? वो बयान मैंने दिया था और अब नहीं देता। तुम जो कर सकतो हो वो करो। रिपोर्टर को धमकाते हुए रामदेव ने कहा कि इस तरह का सवाल दोबारा पूछा, तो अच्छा नहीं होगा।
लोगों को महंगाई से निपटने का दिया ये सुझाव
इसके साथ ही इस दौरान बाबा रामदेव ने महंगाई के चलते लोगों को ज्यादा मेहनत करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि देश और सरकार चलाने के लिए टैक्स लेना पड़ता है। महंगाई बढ़ी है तो लोगों को अपनी कमाई भी बढ़ानी चाहिए। इसके लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करनी होगी।
रामदेव आगे बोले कि मैं संन्यासी होकर 18-18 घंटे मेहनत कर रहा हूं। सुबह 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक काम करता हूं। मेरे कौन-से बेटे-बेटी भूखे मर रहे हैं। दूसरे लोगों को भी मेहनत करनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का ये बयान काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। कई लोग इसके लिए उन्हें बुरी तरह घेरते नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर तो कई लोगों ने बाबा रामदेव के खिलाफ #BoycottPatanjali भी ट्रेंड करना शुरू कर दिया।
2014 से पहले बाबा रामदेव जोर शोर से भाजपा के लिए प्रचार करते थे। भाजपा को वोट देने और ₹40 प्रति लीटर पेट्रोल पाने का वादा करते थे। आज पेट्रोल 100के पार है। पत्रकार ने जब सवाल किया तो पत्रकार को धमकी देने लगे। शर्मनाक। आइए बाबा के सभी प्रोडेक्ट का बहिष्कार करें। #BoycottPatanjali pic.twitter.com/FzfZ41Xg9P
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) March 30, 2022
इस बयान को लेकर निशाने पर रहते हैं बाबा रामदेव
बता दें कि बाबा रामदेव पेट्रोल-डीजल के अपने 8-9 साल पुराने दिए गए बयान को लेकर अक्सर ही विवादों में घिरे रहते हैं। 2014 में मोदी सरकार के आने से पहले बाबा रामदेव ने एक टीवी इंटरव्यू में बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे पास अध्ययन है, जो बताता है कि पेट्रोल की असल कीमत सिर्फ 35 रुपये है। इस पर 50 परर्सेंट टैक्स लगता है। अगर ये 1% कर दिया जाते तो ईधन के दाम कम हो जाएंगे। बाबा रामदेव ने कहा था कि इतना अर्थशास्त्र तो हमने भी पढ़ रखा है। इस दौरान रामदेव ने लोगों से नरेंद्र मोदी करने की अपील करते हुए कहा था कि ये बताओ- आपको 75-80 रुपये का पेट्रोल चाहिए या 35 रुपये का? तो आपको जो 35 रुपये का पेट्रोल दिलाएगा उसको वोट देंगे कि 75-80 रुपये देनेवालों को?
बाबा रामदेव का यही बयान अक्सर सुर्खियों में रहता है और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर इसके लिए लोग उन्हें घेरते रहते हैं।