देश के 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। असम और पश्चिम बंगाल में दो चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं। वहीं, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं।
असम और पश्चिम बंगाल में बीजेपी पूरे जी-जान से चुनाव प्रचार में लगी है। असम में पार्टी (Assam Assembly Election 2021) सत्ता में वापसी के हसीन सपने देख रही तो वहीं, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को टक्कर देने का दावा कर रही।
इसी बीच चुनाव आयोग ने असम बीजेपी के बड़े नेता हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया है। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी बैन लगाने की मांग की है।
रणदीप सुरजेवाला ने बोला हमला
आज शनिवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep singh Surjewala) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘चुनाव आयोग ने हेमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) के चुनाव प्रचार पर 48 घंटों की रोक लगा दी है। इससे पता चलता है कि असम में बीजेपी चुनाव हार रही है और इसीलिए वह दांव-पेंच का सहारा ले रही है। हम आयोग से आग्रह करते हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए ऐसी ही रोक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सर्बानंद सोनोवाल और जेपी नड्डा पर भी लगाई जानी चाहिए, जिन्हें असम के अखबारों के विज्ञापनों में दिखाया जा रहा है।‘
दरअसल, चुनाव आयोग ने BJP के वरिष्ठ नेता और असम सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री कहे जाने वाले हेमंत बिस्व सरमा पर बीपीएफ नेता हाग्रामा मोहिलरी पर दिए गए बयान को लेकर एक्शन लिया है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामले में शिकायत की थी। जिसके बाद आयोग ने बीजेपी नेता को नोटिस जारी किया था।
बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद
बता दें, असम में दो चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आगामी 6 अप्रैल को 40 सीटों पर होना है। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप दे रही है।
पिछले चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 124 विधानसभा सीटों वाले असम में 60 सीटों पर जीत हासिल किया और क्षेत्रीय पार्टी असम गणा परिषद के साथ मिलकर सरकार बनाई।
इस बार बीजेपी को कांग्रेस के गठबंधन वाली पार्टियों से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। चुनावी नतीजें 2 मई को घोषित किए जाएंगे।