देश के 5 प्रदेशों में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। राजनीतिक पार्टियों के तमाम दिग्गज नेता लगातार चुनावी रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। असम में भी विधानसभा चुनाव (Assam assembly election 2021) होने वाले हैं।
सत्तारुढ़ बीजेपी एक बार फिर से प्रदेश में वापसी करने की कोशिशों में लगी हैं तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी प्रदेश की सत्ता में लौटने के फिराक में है। कांग्रसे के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों असम (Assam) के दौरे पर हैं। आज शुक्रवार को उन्होंने प्रदेश के लाहौल और डिब्रूगढ़ में लोगों से बात की और बीजेपी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) पर जमकर हमला बोला।
‘आपको प्यार से लड़ना है पत्थर से नहीं’
केरल के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, एक ताकत नागपुर में पैदा हुई, जो पूरे देश को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘आपको लगता है कि लोकतंत्र में गिरावट आ रही है। युवा बेरोजगार है, किसान आंदोलन कर रहे हैं, CAA है। अगर असम के लोग दिल्ली आते हैं तो उनसे उनकी संस्कृति, भाषा को भूलने के लिए नहीं कह सकते।‘
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘लोकतंत्र का अर्थ है-असम की आवाज असम को नियंत्रित करनी चाहिए। अगर हम छात्रों को शामिल नहीं करते हैं तो कोई लोकतंत्र नहीं हो सकता। युवाओं को भी राजनीति में हिस्सा लेना चाहिए और जब लगे की असम को लूटा जा रहा है तो लड़ना भी चाहिए। आपको प्यार से लड़ना है पत्थर से नहीं।‘
पिछली बार 25 सीटों पर सिमट गई थी कांग्रेस
बता दें, असम विधानसभा चुनाव 2016 (Assam assembly election 2016) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में 15 सालों से शासन कर रही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) को मात दी थी और प्रदेश में सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व में सरकार बनाया था। अब कांग्रेस पार्टी फिर से प्रदेश की सत्ता में वापस लौटने की हर मुमकिम कोशिशों में लगी है।
पिछले चुनाव में बीजेपी को 60 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस पार्टी पार्टी 25 सीटों पर सिमट गई थी। वहीं, AGP (14), BPF (12) और लेफ्ट को 13 सीटों पर जीत मिली थी। 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल किया था।
गौरतलब है कि प्रदेश की 126 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होने वाले हैं। पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 6 मार्च को होने वाला है। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।