असम विधानसभा चुनाव 2021 (Assam Assembly Election 2021) को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोबारा से सत्ता में लौटने की पूरी कोशिशों में लगी है। तो वहीं, दूसरी ओर अन्य क्षेत्रीय पार्टी और कांग्रेस से इस चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। असम में तीन चरण में चुनाव होने वाले है, जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।
राज्य में 12 जिलों की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव होने वाला है। साथ ही 1 अप्रैल को 39 और 5 अप्रैल को 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होने है। बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अभी तक 74 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दिया है। इस चुनाव में बीजेपी ने कई बड़े नेताओं का टिकट भी काटा है।
जिसे लेकर प्रदेश की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है जबकि कुछ ने कांग्रेस का दामन भी थाम लिया है। इसी बीच खबर है कि बीजेपी के 2 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। जिसमें से एक नेता असम विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
लंबे समय से RSS से जुड़े हैं देव
बीजेपी विधायक दिलीप कुमार पॉल और शिलादित्य देव ने बीते दिन बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने उनके खिलाफ साजिशें रची हैं। शिलादित्य देव पिछले कई सालों से बीजेपी और आरएसएस से जुड़े हुए हैं।
बीजेपी ने इस चुनाव में उनका पत्ता काट दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि ‘अंतत: मुझे बीजेपी से निकाल बाहर किया गया है।‘ वह असम के होजई विधानसभा सीट से विधायक थे।
बताया जा रहा है कि उन्होंने कई बार तमाम मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार और अपनी ही पार्टी के नेताओं पर टिप्पणी की थी। वहीं, असम विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता दिलीप कुमार पॉल ने नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी छोड़ दी।
बीजेपी ने काटे 11 विधायकों के टिकट
इससे पहले बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री सुम रोंगहांग ने दीफू विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बीते रविवार को वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। सिपाझार विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बिनंदा सैकिया को भी टिकट नहीं मिला है। बीजेपी ने 11 वर्तमान विधायकों के टिकट काटे हैं। ऐसे में प्रदेश की सियासत में इस बात की चर्चा तेज है कि आने वाले कुछ ही दिनों में कई नेता बीजेपी को अलविदा कह सकते हैं।
92 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी बीजेपी
बता दें, 124 विधानसभा सीटों वाले असम में अप्रैल महीने में चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ चुनावी दंगल में है। असम विधानसभा चुनाव 2021 में बीजेपी 92 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जबकि AGP 26 और UPPL 8 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है।
गौरतलब है कि पिछले चुनाव में बीजेपी को 60 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, AGP 14 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। जिसके बाद बीजेपी ने AGP के साथ मिलकर सरकार बनाई। इस बार भी बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है।