गुजरात में हाल ही में नगर निकाय चुनाव हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल किया। लेकिन इस चुनाव में आम आदमी पार्टी भी एक बड़ी पार्टी बनकर उभरी और सूरत महानगरपालिका के 120 में से 27 सीटों पर शानदार जीत हासिल की।
वहीं, बीजेपी ने 93 सीटों पर जीत हासिल की थी। अगले साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसे पटकथा अभी से ही लिखनी शुरु हो गई है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सूरत पहुंच चुके हैं।
जहां उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अपने पार्षदों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 25 साल से यहां की पार्टी राज कर रही है, पहली बार किसी ने उनसे आंख से आंख मिलाई है।
बीजेपी वाले कुछ गलत नहीं कर पाएंगे…
सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा, ‘आपको सूरत की जनता ने विपक्ष की भूमिका दी है, सदन के अंदर उनकी नानी याद दिला देना लेकिन कोई गलत काम नहीं होने देना। अब बीजेपी वाले कुछ गलत काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि यहां आम आदमी पार्टी का विपक्ष आ गया है।‘
उन्होंने कहा, ‘मैं परिणाम आने के बाद पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और कांग्रेस के बयान सुन रहा हूं। वे हैरान हैं, थोड़ा डर गए हैं। हमें समझना होगा कि वे आपसे या हमारी पार्टी से नहीं डरे हैं। वे उन लोगों से डरते हैं, जिन्होंने आपको वोट दिया है।‘
‘बीजेपी ने दूसरी पार्टियों को कंट्रोल में रखा है’
पार्षदों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी यहां पिछले 25 साल से शासन क्यों कर रही हैं? ऐसा नहीं है कि वे कोई महान काम कर रहे हैं। यहां कई मामले हैं। बाकी राज्यों में अलग-अलग दल सत्ता में आते हैं लेकिन यहां सिर्फ एक पार्टी की राज कर रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने दूसरी पार्टियों को कंट्रोल में रखा है। उन्हें यहां कोई बताने वाला नहीं हैं, जो वे चाहते हैं, वे कर रहे हैं। पहली बार किसी ने उनसे आंख से आंख दिखाई है। लोगों ने आपको सम्मान दिया।‘