दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ है और लॉकडाउन का असर भी अब दिखने लगा है। राज्य में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के साढ़े 8 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं और अभी तक 308 लोगों की मौत हुई है।
जिसके बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 77,717 पहुंच गई है और अब तक 20,618 लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि कोरोना काल में दिल्ली में जो बच्चे अनाथ हुए हैं, उनकी मदद अब दिल्ली सरकार करेगी।
अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीते दिनों कई बच्चों के माता-पिता की कोरोना के कारण मौत हो गई। ऐसे अनाथ बच्चों की परवरिश और पढ़ाई का खर्चा दिल्ली सरकार ही उठाएगी। उन्होंने कहा, कई बुजुर्ग हैं, जिनके जवान बच्चे चले गए और अब घर चलाने वाला कोई नहीं है। जिनके घरों में कमाने वाला कोई नहीं है, उन बुजुर्गों की दिल्ली सरकार मदद करेगी।
सीएम ने कहा, कई बच्चे अपने मां-बाप को खो चुके हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि बच्चों आप चिंता मत करना, मैं हूं ना। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि सभी लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें, हमें कोरोना को जड़ से खत्म करना है।
दिल्ली में संक्रमण दर में हुई गिरावट
उन्होंने कहा, अप्रैल में दिल्ली में 28 हजार तक केस पहुंच गए थे। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर भी 12 फीसदी पहुंच गई है, अप्रैल में ये 36 फीसदी तक पहुंच गई थी। सीएम ने जानकारी दी कि दिल्ली के अस्पतालों में दस दिन में 3 हजार बेड्स खाली हो गए हैं, हालांकि आईसीयू बेड्स अभी भी भरे हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने लॉकडाउन का पालन किया, इसलिए मामलों में कमी आई है।
देश में अब तक 2.62 लाख मौतें
बता दें, दिल्ली में बीते महीने में कोरोना के कारण हालात काफी बदतर हो गए थे। हर रोज औसतन 25 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे थे और अब मामले 8 से 9 हजार के करीब आ रहे हैं। दिल्ली सरकार अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार को निशान पर ले रही थी।
अब लॉकडाउन लगाने के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं। गौरतलब है कि पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है। हालात दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 37 लाख के पार पहुंच गई है और अभी तक 2 लाख 62 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है।