कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा रखी है। पहले ही अपेक्षा कोरोना के नए मामलों में कमी जरुर आई है लेकिन संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी देश में तैयारियां बढ़ गई है।
बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगापुर में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने का दावा किया था और भारत सरकार को चेताते हुए एक्शन की अपील की थी।
जिसपर भारत सरकार की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई थी और अब सिंगापुर ने भी दिल्ली के सीएम के दावों को खारिज कर दिया है। सिंगापुर की ओर से कहा गया है कि कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है।
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दिल्ली के सीएम ने बीते दिन मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए कहा था कि ‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों, बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।‘
उनके इस बयान पर केंद्रीय उड्यन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है। बस कुछ वन्देभारत उड़ानों से हम वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं, ये हमारे अपने ही लोग हैं। फिर भी स्थिति पर हमारी नज़र है, सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।’
सिंगापुर ने दिया जवाब
दूसरी ओर सिंगापुर की ओर से भी इसका जवाब दिया गया है। भारत में मौजूद सिंगापुर के दूतावास की ओर से मंगलवार को कहा गया कि ‘सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है। टेस्टिंग के आधार पर पता चला है कि सिंगापुर में कोरोना का B.1.617.2 वैरियंट ही मिला है, इसमें बच्चों से जुड़े कुछ मामले भी शामिल हैं।‘
अमेरिका में मिल चुकी है बच्चों के वैक्सीनेशन की मंजूरी
बता दें, भारत में कोरोना की पहली लहर धीमी पड़ने के बाद स्थिति सामान्य हो गई थी। लेकिन कुछ ही महीनों बाद दूसरी लहर ने तबाही मचा कर रख दी। संक्रमितों की संख्या में कई गुणा ज्यादा इजाफा और संक्रमण के कारण होने वाली मौतें भी कई फीसदी ज्यादा हो गई।
हालात नियंत्रण से बाहर होने लगे थे, सुप्रीम कोर्ट और कई राज्यों के हाईकोर्ट ने तमाम फैसले लिए और कई मौकों पर सरकार को लताड़ा भी…कोरोनी की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक बताई जा रही है। अमेरिका ने बच्चों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है। भारत में भी इसे लेकर तैयारियां काफी तेज है। सरकार ने बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी दे दी है।