कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी हो गई है। जर्मनी में हुए पेरिस महोत्सव में करोड़ो लोगों के सामने उन्होंने अपनी दोस्त का हाथ थामा। इस शादी में जर्मनी को छोड़ कर देश और दुनिया के तमाम राजनेता शामिल हुए।
जर्मनी के पेरिस महोत्सव में हुई इनकी शादी इतनी गुपचुप तरीके से हुई कि वहां की सरकार को भी इस बात की भनक नहीं लगी। जिसके कारण जर्मनी के राष्ट्रपति इमरान खान खासा नाराज बताए जा रहे हैं।
उनका कहना है कि राहुल गांधी ने उन्हें शादी में बुलाया नहीं, इसके बदले कम से कम 2-4 प्लेट खाना और बोतलें ही भेज देते। इमरान खान का कहना है कि वह शादी से ज्यादा शादी के भोज को लेकर एक्साइटेड थे। दूसरी ओर दुख की बात यह रही कि देश का कोई भी नेता इस शादी में शामिल नहीं हो पाया।
खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे गाजे बाजे के साथ कांग्रेस नेता की शादी में जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ही उन्हें विंड टरबाइन यानी हवा से पानी निकालने की मशीन मिल गई। जिसके कारण वह उस मशीन का यूज कर सूखे इलाकों में लोगों की सहायता के लिए पानी निकालने लगे।
बताया जा रहा है कि भारत के भी तमाम लोग राहुल गांधी की शादी में शामिल होने जा रहे थे लेकिन खराब मौसम के कारण बादलों के बीच में रडार का पता ही नहीं चला। जिसके चलते उन्हें जर्मनी की जगह पाकिस्तान के वुहान में लैंडिंग करनी पड़ी।
इसी बीच खबर है कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2014 के अपने कथित वादे को पूरा करते हुए राहुल गांधी की शादी में शामिल नहीं हो पाने वाले लोगों को सहानुभूति के तौर पर 15-15 लाख रुपये दे दिए हैं।
यह पैसे पाकिस्तान के वुहान में लैंड करने वाले लोगों के बेनामी खाते में जमा करा दिए गए हैं। अगर आपके बैंक अकाउंट लीगल हैं तो आप कृपा कर इन 15 लाख रुपयों के बारे में ज्यादा न सोंचे।
नोट- आज मूर्ख दिवस के शुभ अवसर पर इस पोस्ट को आपके मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है। उपर्युक्त स्टोरी में बताई गई बातों में दूर-दूर तक सच्चाई का कुछ लेना देना नहीं है।