गुरुग्राम में बीते दिनों उस वक्त बड़ा हादसा हुआ, जब एक अपार्टमेंट की छत अचानक ही गिर पड़ी। हादसे की वजह से 2 लोगों ने अपनी जान गंवा गई। वहीं कुछ लोग मलबे में फंस गए।
हादसा गुरुग्राम के सेक्टर-109 में गुरुवार को हुआ। यहां ‘शिंटेल्स पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स’ के एक टॉवर की छत गिर गई। छठी मंजिल की छत का हिस्सा गिरने की वजह से उसके नीचे की सभी मंजिलों की छत भरभराकर नीचे आई। हादसे के बाद से ही वहां रहने वाले लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता हो रही है। इस हादसे ने उन्हें डराकर रख दिया है।
आरोप लगाए जा रहे हैं कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने पहले भी बिल्डिंग की निर्माण की गुणवत्ता को लेकर कई शिकायतें की गई थीं। अगर समय पर उन शिकायतों पर एक्शन लिया जाता, तो इस हादसे को रोका जा सकता था।
सोसाईटी के रहने वाले एक शख्स के मुताबिक 2018 में जैसे ही लोगों ने इस अपार्टमेंट में आना शुरू किया, उसके तुरंत बाद इसमें मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट और निर्माण की खराब गुणवत्ता दिखने लगी थी। बिल्डर और जिला प्रशासन को कई शिकायतें की गईं थीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसका नतीजा अब सामने है।
यही नहीं सोसाइटी के लोगों ने धरना भी दिया। उनका मांग है कि इस मामले में बिल्डर के खिलाफ सीबीआई जांच की जाएं और जो पैसा उन्होंने फ्लैटों में लगाया है, वो वापस मिले।
वहीं इस हादसे को लेकर शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस ने रियल्टी फर्म चिंटेल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक के FIR दर्ज कर ली। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 109 के चिंटेल पैराडाइज हाई राइज सोसाइटी की सात मंजिलों पर फ्लैटों की छतों के क्रमिक रूप से ढहने के एक दिन बाद घटना में घायल दो महिलाओं की मौत हो गई और उनमें से एक के पति को गंभीर चोट आईं हैं। मामले को लेकर कंपनी के एमडी के खिलाफ केस दर्ज हुआ।
साथ ही एक जांच टीम भी बना दी गई। इस जांच की अध्यक्षता गुरुग्राम के अतिरिक्त जिलाधिकारी करेंगे और उन्हें एक हफ्ते में रिपोर्ट भी पेश करनी होगी। बता दें कि गुरुग्राम की जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ वो करीबन 4 साल पहले बनकर तैयार हुई थीं। 18 मंजिला इमारत में हुए हादसे पर, यहां रहने वाले लोग हैरान हैं।