सलमान खान फायरिंग मामले में नया मोड़, आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले अनुज थापन ने पुलिस हिरासत में की आत्महत्या

Anuj Thapan, the accused arrested in Salman Khan firing case, committed suicide in police custody
Source: google

14 अप्रैल को सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई फायरिंग मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक अनुज थापन ने आत्महत्या कर ली है। अनुज थापन को पंजाब से गिरफ्तार किया गया। फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने अनुज थापन को गिरफ्तार किया था। अनुज थापन ने क्राइम ब्रांच की हिरासत में आत्महत्या कर ली। एक सप्ताह पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें 37 साल के सोनू सुभाष चंद्र और 32 साल के अनुज थापन शामिल हैं।

और पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बुक हुई टैक्सी, पता निकला सलमान खान के घर का…पढ़ें पूरी खबर  

क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, अनुज थापन ने दोपहर करीब 11 से 12 बजे बाथरूम में फांसी लगा ली। इसके बाद उन्हें सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्राइम ब्रांच की कस्टडी में ऐसे दी जान

जानकारी के मुताबिक, अनुज लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में था। वह पिछले कई दिनों से पुलिस हिरासत में था। इसी बीच क्राइम ब्रांच ने जानकारी दी कि अनुज थापन ने आत्महत्या कर ली है। आरोपी ने बिछौने की दरी से परत खोलकर फंदा बनाया और बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली।

इस सुसाइड के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच पर कई बड़े सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल इस मामले पर पुलिस की ओर से अभी तक कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया गया है। सिर्फ आरोपी अनुज की आत्महत्या की जानकारी मिली है।

पुलिस ने लगाया मकोका एक्ट

हालांकि, हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों के अलावा बिश्नोई गैंग के दो शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। दरअसल, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों पर मकोका एक्ट लगाया था। इस मामले में सलमान खान के सिक्योरिटी गार्ड के बयान के आधार पर मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। लेकिन बाद में एफआईआर में तीन नई धाराएं जोड़ी गईं, जिनमें आईपीसी की धारा 506 (2) (धमकी देना), 115 (उकसाना) और 201 (साक्ष्य नष्ट करना) शामिल हैं। अब पुलिस ने मकोका एक्ट भी लगा दिया है, जिससे ये केस काफी मजबूत हो गया है।

सलमान के घर पर पांच राउंड फायरिंग हुई

14 अप्रैल को सुबह 4:52 बजे दो बाइक सवार शूटरों ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 5 राउंड फायरिंग की। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा था कि सलमान खान, हमने तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए ऐसा किया है, ताकि तुम समझ जाओ और आगे हमारी ताकत का इम्तिहान न लो। ये पहली और आखिरी चेतावनी है, इसके बाद खाली घर पर गोलियां नहीं चलाई जाएंगी।

और पढ़ें: सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गुजरात से गिरफ्तार, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी! 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here