दिल्ली में लिव-इन रिलेशनशिप में पार्टनर की हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। श्रद्धा वॉकर मर्डर केस हो या निक्की मर्डर केस, ये दोनों ही अपने लिव-इन पार्टनर्स की क्रूरता का शिकार हुए थे। अब दिल्ली से ‘लिव-इन’ मर्डर का एक और मामला सामने आया है। दिल्ली में आरोपी ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसका शव अलमारी में छिपा दिया था। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार भी हो गया। हालांकि, आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है।
क्या है पूरा मामला
यह मामला 4 अप्रैल को तब सामने आया जब मृतिका के पिता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को अपनी बेटी की हत्या किए जाने की आशंका बताई। साथ ही पुलिस को बताया कि विपल टेलर (आरोपी) ने ही रुखसार की हत्या की होगी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो रुखसार का शव एक अलमारी में मिला। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने हत्यारे को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को वहां से दिल्ली ले आई है। हत्यारा गुजरात का रहने वाला है। गिरफ्तार होने से पहले वह गुजरात लौटने की योजना बना रहा था। वह हाल ही में सूरत से दिल्ली शिफ्ट हुआ था। पिछले कुछ समय से विपल टेलर और लिव-इन पार्टनर रुखसार राजपूत के बीच घरेलू मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा था।
साथ ही पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि 3 अप्रैल 2024 को जिस दिन आरोपी विपुल ने हत्या की, उस दिन रुखसार नशे की हालत में थी, जिसका फायदा उठाकर विपुल ने रुखसार की हत्या कर दी और शव को अलमारी में छिपाकर फरार हो गया।
स्पा सेंटर में रुखसार से हुई थी मुलाकात
डीसीपी अंकित सिंह के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी विपुल ने पुलिस को बताया कि उसकी और रुखसार की मुलाकात सूरत के एक स्पा में हुई थी। अपराधी ने पुलिस को बताया कि उसने फ्लैट खरीदने के लिए रुखसार को सात लाख रुपये दिये थे, लेकिन फ्लैट की बाकी की EMI भरने के लिए वह उससे और पैसे मांग रही थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। इतना ही नहीं, रुखसार हमेशा विपुल पर शादी करने का दबाव डालती रहती थी। लगातार झगड़ों से तंग होकर आरोपी विपुल ने लिव-इन में रह रही अपनी पार्टनर को जान से मारने का फैसला लिया।
भारत में बढ़ रहा लिव-इन कल्चर
भारत में लिव-इन रिलेशनशिप का कल्चर भी बढ़ रहा है. 2018 में एक सर्वे हुआ था. इस सर्वे में शामिल 80% लोगों ने लिव-इन रिलेशनशिप को सपोर्ट किया था। इनमें से 26% ने कहा था कि अगर मौका मिला तो वो भी लिव-इन रिलेशन में रहेंगे।
वहीं, जो लोग ‘लिव-इन’ रिलेशनशिप में रहते हैं उनमें यह भी पाया जाता है कि जब पार्टनर्स के बीच अनबन या ब्रेकअप होता है तो ज्यादातर महिलाएं अपने ही पार्टनर्स के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा देती हैं।