आंध्र प्रदेश में मंत्री मेकपाटी गौतम रेड्डी इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार सुबह उनके निधन की दुखद खबर सामने आई। दरअसल, गौतम रेड्डी को दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। वो आंध्र प्रदेश की जगन रेड्डी सरकार में उद्योग और IT मंत्री थे।
सोमवार सुबह गौतम रेड्डी को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसकी वजह से वो गिर पड़े। फौरन ही उनके परिवार के सदस्य हैदराबाद के अपोलो अस्पताल लेकर गए, जहां ICU में इलाज के दौरान उनको मृत घोषित कर दिया गया। गौतम रेड्डी नेल्लोर जिले के आत्मकुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे। वो पूर्व सांसद राजामोहन रेड्डी के बेटे थे।
सुबह साढ़े 7 बजे के करीब आया गया हॉस्पिटल
अस्पताल की ओर से जारी बयान में बताया है कि मंत्री को सुबह 7.45 पर लाया गया था। इस दौरान उनके अंदर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं थी। वो सांस भी नहीं ले रहे थे और कार्डियक अरेस्ट आया था। तुरंत ही उनको CPR दिया गया और एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट भी दिया गया। फिर इमरजेंसी मेडिसिन टीम के स्पेशलिस्ट वहां पहुंचे और उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की। उनको डेढ़ घंटे तक सीपीआर दिया गया। सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर मंत्री गौतम रेड्डी को मृत घोषित किया गया।
सीएम जगन मोहन रेड्डी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने उनके निधन पर अपने गहरे सदमे और दुख को व्यक्त किया और कहा कि वो एक युवा होनहार नेता के रूप में अपने शुरुआती दिनों से मंत्री को जानते थे। इस दौरान उन्होंने गौतम रेड्डी के परिवार के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की।
हाल ही में गौतम रेड्डी दुबई से वापस आए थे। पिछले हफ्ते वो एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अबू धाबी गए थे। आंध्र सरकार की ओर से राज्य में निवेश को प्रोत्साहन के लिए अबू धाबी रोडशो इवेंट का आयोजन किया गया था। वो रविवार को ही वहां से वापस आए थे।
गौतम रेड्डी का जन्म 31 दिसंबर 1971 को हुआ था। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर से गौतम रेड्डी ने अपनी मास्टर्स की पढ़ाई की। 2014 में वो पहली बार विधायक बने थे। 2019 में जीते और फिर YSRCP सरकार में उनको आईटी मिनिस्टर बनाया गया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी श्री कीर्ति, बेटी अनन्या रेड्डी और बेटा अर्जुन रेड्डी हैं। वो केएमसी उद्योगों के प्रबंध निदेशक भी थे।