Andhra Pradesh Land Allotment: आंध्र प्रदेश सरकार ने एक महत्वाकांक्षी कदम उठाते हुए विशाखापट्टनम को IT क्षेत्र का बड़ा केंद्र बनाने की योजना पर काम शुरू किया है। इसके तहत राज्य सरकार ने Tata Consultancy Services (TCS) को केवल 99 पैसे में 21.16 एकड़ जमीन दी है। यह कदम राज्य सरकार की तरफ से शहर को IT हब में तब्दील करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
और पढ़ें: बीआर गवई बनेंगे अगले चीफ जस्टिस, धारा 370 और इलेक्टोरल बॉन्ड जैसे कई फैसलों में आ चुका है नाम!
टीसीएस के साथ हुई लंबी बातचीत का नतीजा- Andhra Pradesh Land Allotment
आंध्र प्रदेश सरकार और TCS के बीच कई महीनों से बातचीत चल रही थी। IT मंत्री नारा लोकेश ने अक्टूबर 2024 में मुंबई में टाटा के मुख्यालय का दौरा किया था, और उस समय से ही इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही थी। मंत्री नारा लोकेश के अनुसार, विशाखापट्टनम में बनने वाला TCS सेंटर न केवल शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, बल्कि यहां हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
गुजरात की तर्ज पर आंध्र प्रदेश की पहल
आंध्र प्रदेश सरकार के इस कदम को गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए एक फैसले की तर्ज पर देखा जा रहा है। जब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाटा मोटर्स को केवल 99 पैसे में जमीन दी थी, तब वह भी एक ऐतिहासिक निर्णय था। अब आंध्र प्रदेश ने इसी तरह की पहल की है, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति को और मजबूती मिलेगी और विशाखापट्टनम को टेक्नोलॉजी और IT का प्रमुख केंद्र बनाया जा सकेगा।
TCS सेंटर के निर्माण से रोजगार के अवसर
विशाखापट्टनम में बनने वाला TCS सेंटर अगले 2 से 3 साल में तैयार हो जाएगा। इससे अनुमानित तौर पर 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। TCS ने बताया है कि वह 90 दिनों के भीतर काम शुरू कर देगी, लेकिन पहले कुछ समय तक किराए के भवन से काम किया जाएगा, जब तक स्थायी कैंपस तैयार नहीं हो जाता। स्थायी सेंटर बनने के बाद, यहां 10,000 कर्मचारी एक साथ काम कर सकेंगे। यह केंद्र IT क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा और विशाखापट्टनम को एक नया पहचान दिलाएगा।
आंध्र प्रदेश के IT क्षेत्र में 5 लाख रोजगार का लक्ष्य
मंत्री नारा लोकेश ने पहले ही कहा था कि TCS के विशाखापट्टनम में स्थापित होने से यह शहर IT और टेक्नोलॉजी का केंद्र बनेगा। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षों में IT सेक्टर में कम से कम 5 लाख नौकरियां पैदा की जाएं। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भाग लिया था, जहां उन्होंने यह दावा किया कि TCS के विशाखापट्टनम आने से राज्य में IT क्रांति आएगी और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
विशाखापट्टनम को IT हब बनाने की योजना
आंध्र प्रदेश सरकार सिर्फ TCS के साथ ही नहीं, बल्कि अन्य टेक कंपनियों के साथ भी बातचीत कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक कंपनियां विशाखापट्टनम में अपने कार्यालय खोलें, जिससे शहर भारत के प्रमुख IT और टेक्नोलॉजी केंद्रों में शुमार हो सके। इसके तहत प्रस्तावित TCS परिसर में लगभग 1,370 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की उम्मीद है। इस परियोजना के जरिए 12,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा।
विजयनगरम में इस्पात कारखाने का विस्तार
इसके अलावा, राज्य मंत्रिमंडल ने विजयनगरम में एकीकृत इस्पात कारखाने के विस्तार के लिए महामाया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इस पहल से राज्य की औद्योगिक विकास को और बल मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।