तमिलनाडु के कुड्डलोर जिले में कुछ ऐसा हुआ की एक शादी समारोह का पूरा मामला ही उलट पलट हो गया। एक थप्पड़ से नाराज दुल्हन ने शादी तोड़ डाली। इतना ही नहीं नाराज दुल्हन ने अपने ही चचेरे भाई से शादी कर ली जो कि परिवार की इच्छा से ही सब हुआ। कुड्डलोर जिले के पनरुती का ये पूरा मामला है जहां पर एक व्यापारी की बेटी की शादी तो तय हुई एक लड़के से पर आखिर में दुल्हा किसी और को बना दिया गया। शादी के लिए एक गेस्ट हाउस को बुक था जहां 19 जनवरी को शादी होनी थी।
शादी के दौरान हुआ था कुछ ऐसा
लड़की की शादी घर वालों के मनमुताबिक ही तय हुई थी। सभी रस्में भी हुईं। तय गेस्ट हाउस में लड़की परिवार वालों के साथ डांस करते हुए अंदर आने लगी। ये बात लड़के को चुभ गयी और दानों में बहस होने लगी जिस पर लड़के ने गुस्से में सबके सामने लड़की को थप्पड़ लगा दिया। गुस्साई युवती ने भी लड़के को थप्पड़ मारा। दोनों को फिर अलग किया गया और शादी तोड़कर सभी को लड़की के पिता ने गेस्ट हाउस से जाने को कहा। फिर अगले ही दिन लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी तो कि लेकिन उसके चचेरे भाई से ही शादी तय करने का पिता ने प्रस्ताव रख दिया जिस पर घरवाले राजी हो गए और एक मंदिर में दोनों की शादी कराई गई।