पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) हो रहे हैं। प्रदेश की 60 सीटों पर मतदान हो चुका है और उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। सत्ताधारी TMC पूरे जोर-शोर से चुनावी दंगल में है। वहीं, बीजेपी ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर देती दिख रही है। बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि अभी तक 60 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी 50 पर जीत हासिल करेगी। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने TMC और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दीदी जा रही है और उत्तर बंगाल के अच्छे दिन आ रहे हैं।
‘दीदी अब आप बच नहीं सकती’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उत्तर बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘नंदीग्राम (Nandigram) से दीदी हार रही है। यह तय हो गया है। दो मई को दीदी जा रही हैं और उत्तर बंगाल के अच्छे दिन आ रहे हैं। बीजेपी की सरकार बनते ही उत्तर बंगाल का भला होगा। दो चरण में 60 में से 50 सीटें बीजेपी जीत चुकी है। दीदी, अब आप बच नहीं सकती है।‘
उन्होंने कहा, उत्तर बंगाल के विकास के लिए बोर्ड बनाएंगे और नारायणी सेना की याद में एक बटालियन बनाएंगे, जिसमें राजवंशी समाज के भाई रहेंगे। नारायणी सेना को सौ साल तक लोग नहीं भूले, इसकी व्यवस्था करेंगे।
रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘दीदी, सीएम बनती है, तो घुसपैठ रोकेगी क्या? बीजेपी घुसपैठ रोक सकती है। मैं वादा करता हूं कि इंसान तो क्या परिंदा भी घुसपैठ नहीं कर पाए, इसकी व्यवस्था बीजेपी की सरकार करेगी।‘
‘नंदीग्राम से हार रही दीदी’
गृहमंत्री ने कहा, ‘दीदी ने उत्तर बंगाल के साथ हमेशा अन्याय किया है, इसीलिए दीदी आपसे डरती है। कल नंदीग्राम में तय हो गया है कि दीदी चुनाव हार रही है। बाद में उनके एडवाइजर गए, तो दीदी ने कहा कि उत्तर बंगाल के अलावे कहीं से लड़ा तो उत्तर बंगाल वाले नहीं जीतने वाले हैं। उत्तर बंगाल में राजनीतिक हिंसा हुई है, एक बार नरेंद्र मोदी को मौका दो। उत्तर बंगाल से राजनीतिक हिंसा को बीजेपी समाप्त कर देंगे।‘
अमित शाह बोले राजवंशी परिवार के साथ जो सौतेला व्यवहार हुआ है, जो अन्याय हुआ है। दीदी ने कूचबिहार के लिए कुछ भी नहीं किया है।’
उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर तानाशाही, तोलाबाजी और तुष्टिकरण पर सरकार चलाने का आरोप लगाया। अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी अपने भतीजे को सीएम बनाना चाहती है। दीदी भतीजे के कल्याण में विश्वास करती है और मोदी जी उत्तर बंगाल के विकास में विश्वास करते हैं।