पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) के लिए 91 विधानसभा सीटों पर 3 चरणों के मतदान हो चुके हैं। अभी राज्य के 203 सीटों पर 5 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है।
बीजेपी अपने तमाम केंद्रीय मंत्री और फायर ब्रांड नेताओं की फौज के साथ चुनावी दंगल में है। एक ओर देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढते जा रहे हैं वहीं, दूसरी ओर नेताओं की चुनावी रैलियां भी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक बार फिर से पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को निशाने पर लिया है।
उन्होंने गृहमंत्रालय द्वारा CRPF के कार्य में हस्तक्षेप के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। अमित शाह का कहना है कि हार से दीदी बौखला गई है। TMC ने आपा खो दिया है और तरह-तरह की टिप्पणी कर रही है।
‘चुनाव शांतिपूर्ण नहीं चाहती ममता बनर्जी’
आज शुक्रवार को अमित शाह (Amit Shah) ने कोलकाता में कहा कि ‘ममता बनर्जी ने जिस प्रकार की टिप्पणी सुरक्षा बलों के लिए की है। यदि किसी राजनीतिक दल की अध्यक्ष ऐसा कहती हैं कि सीआरपीएफ (CRPF) का घेराव कर लो, ऐसा राजनीतिक जीवन में नहीं देखा है। लोगों को आराजकता की ओर ले जा रही है। वह चुनाव शांतिपूर्ण नहीं चाहती हैं। वह हर बार की तरह रैगिंग से चुनाव जीतना चाहती है। हर बार आरोप लगा रही हैं कि गृह मंत्री के सुझाव पर डिस्टर्ब कर रहा है। सीआरपीएफ जब चुनाव में लगते हैं, तो पैरा मिलिट्री पर चुनाव आयोग का कंट्रोल होता है। उनकी बौखलाहट बढ़ गई है।‘
‘हार के कारणों का विश्लेषण करे दीदी’
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा कि ‘हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले हुए, अध्यक्ष दिलीप घोष (Dileep Ghosh) पर हमले हुए। इस हमले के खिलाफ TMC के एक नेता के खंडन की टिप्पणी नहीं है। ये मूक इशारा कर रहे हैं कि आप करें। सार्वजनिक जीवन में हमले की सभी निंदा करते हैं। इससे भी TMC अपना आपा खो चुकी है। जिस तरह से अल्पसंख्यक वोटरों से अपील की है, शायद अल्पसंख्यक वोट भी खिसक रहे हैं और कहीं जा रहे हैं।
अमित शाह ने कहा, ‘शायद इस तरह की अपील किसी भी पार्टी से उचित है। इस प्रकार के काम करने की बजाय हार के कारणों का विश्लेषण करे। दीदी बंगाल की जनता आपके खिलाफ है, कानून व्यवस्था चरमा गई गई है, यहां घुसपैठ बेरोकटोक हो रही है। कोलकाता के बंगाली बाबू की चिंता है कि कोलकाता की क्या स्थिति होगी। आप CAA का विरोध कर रही हैं, इसलिए बंगाल की जनता आपके खिलाफ है।‘
चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
बता दें, पिछले दिनों ममता बनर्जी ने हुगली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए CRPF और गृहमंत्रालय के गठजोड़ की बात कही थी। उन्होंने हुगली जिले के बालागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय बल अमित शाह द्वारा संचालित केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। बनर्जी ने कहा कि राज्य पुलिस बल को चौकन्ना रहना चाहिए और दिल्ली के सामने झुकना नहीं चाहिए। इस मामले में चुनाव आयोग ने सख्त एक्शन लेते हुए ममता बनर्जी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आयोग ने पिछले कुछ ही दिनों में विवादित बयानों के मामले में ममता बनर्जी को 2 कारण बताओ नोटिस थमा चुका है।