कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। देश में कोरोना वायरस की सुनामी आई हुई है। रोजाना रिकॉर्ड स्पीड में केस बढ़ रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे केस के चलते अस्पतालों की हालत भी लगातार खराब बनी हुई है। कहीं मरीजों के लिए बेड नहीं हैं, तो कहीं पर ऑक्सीजन समेत दवाईयों की भारी कमी हो रही है।
कोरोना के इस भयंकर संकट के बीच सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बना हुआ है, जहां लोग मरीजों के लिए मदद मांगते नजर आ रहे हैं। अगर इस वक्त आप ट्विटर पर जाकर देखेंगे, तो मदद वाली ट्वीट की बाढ़ आई हुई है।
ट्वीट कर ऑक्सीजन के लिए मांगी मदद
ऐसा ही कुछ अमेठी के एक युवक ने भी किया। उसने सोशल मीडिया के जरिए अपने नाना के लिए ऑक्सीजन की मांग की। लेकिन अमेठी पुलिस ने उस युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल, शंशाक नाम के एक युवक ने अपने नाना के लिए ऑक्सीजन को लेकर मदद की मांग सोशल मीडिया पर की थीं। लेकिन इस दौरान ये नहीं बताया कि उनके नाना कोरोना पॉजिटिव है या नहीं। वहीं पुलिस ने भय पैदा करने के इरादे से अफवाह फैलाने के लिए शंशाक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।
शंशाक यादव ने सोमवार को ट्वीट पर मदद के लिए एक ट्वीट की थीं, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को टैग किया। इसके बाद शंशाक के एक दोस्त अंकित ने ये मैसेज ‘द वॉयर’ की जर्नलिस्ट आरफा खानम शेरवानी को भेजा।
इसके कुछ घंटों बाद जर्नलिस्ट आरफा ने शंशाक के नाना के लिए मदद की गुहार लगाते हुए एक ट्वीट किया। इनमें से किसी भी मैसेज में कोरोना वायरस का जिक्र नहीं किया गया था। आरफा ने अपनी ट्वीट में अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी को भी टैग कर दिया।
स्मृति ईरानी ने भी लिया मामले का संज्ञान
आरफा की ट्वीट के कुछ ही मिनटों बाद स्मृति ईरानी ने उनको जवाब भी दिया। ईरानी ने बताया कि उन्होनें शंशाक यादव को कई बार फोन करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। साथ में उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट और अमेठी पुलिस को निर्देश दिए हैं।
Called Shashank thrice .. no response on the number shared by you in your tweet. Have alerted office of @DmAmethi & @amethipolice to find and help the person in need. https://t.co/4D3Nfe2Nue
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 26, 2021
शंशाक के नाना की तब तक मौत हो चुकी थीं। शंशाक के दोस्त अंकित ने इसके बारे में बताया। अंकित ने ट्वीट कर लिखा- ‘हमारे तक पहुंचने की कोशिश करने के लिए धन्यवाद स्मृति मैम। भारी मन के साथ आपको ये बताना चाहता हूं कि शंशाक के नाना जी अब नहीं रहे।’
इसके बाद बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट कर कहा- ‘हमने कई बार उनको फोन किया। CMO, अमेठी पुलिस समेत हम सभी ने फोन किया। काश उन्होंने अपना फोन उठाया होता। मेरी संवेदना।’
Called Shashank thrice .. no response on the number shared by you in your tweet. Have alerted office of @DmAmethi & @amethipolice to find and help the person in need. https://t.co/4D3Nfe2Nue
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 26, 2021
पुलिस ने दर्ज किया विभिन्न धाराओं में केस
वहीं इसके बाद इस मामले की जांच अमेठी के जिलाधिकारी ने की। जिसमें ये पता चला कि शंशाक यादव के नाना को कोरोना संक्रमित नहीं थे। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
मंगलवार शाम को अमेठी पुलिस ने मामले को लेकर ट्वीट करते हुए बताया- ‘तत्काल संपर्क किया तो जानकारी हुई कि इनके चचेरे भाई के नाना 88 वर्षीय थे, न उन्हें COVID था, न ऑक्सीजन की चिकित्सीय परामर्श थी। रात 8 बजे उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई। इस समय सोशल मीडिया पर इस प्रकार की समाज मे भय पैदा करने वाली पोस्ट डालना निन्दनीय ही नहीं, कानूनी अपराध भी है।’ मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया और इसकी जांच जारी है।
तत्काल संपर्क किया तो जानकारी हुई कि इनके चचेरे भाई के नाना 88 वर्षीय थे, न उन्हें COVID था, न ऑक्सीजन की चिकित्सीय परामर्श थी। रात 8 बजे उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई। इस समय सोशल मीडिया पर इसप्रकार की समाज मे भय पैदा करने वाली पोस्ट डालना निन्दनीय ही नहीं, कानूनी अपराध भी है।
— AMETHI POLICE (@amethipolice) April 27, 2021
आपको बता दें कि हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया था कि महामारी के इस दौर में सोशल मीडिया पर जो फेक न्यूज और “अफवाहें” फैलाने वाले व ‘माहौल खराब’ करने वाले लोगों की संपत्ति को जब्त की जाए और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई करने हो। साथ ही सीएम योगी ने ये भी दावा किया था कि यूपी के किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है।