Aligarh Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आई एक अजीबो-गरीब घटना ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ घर छोड़कर फरार हो गई है। इस अनोखी ‘लव स्टोरी’ की खबर तेजी से चर्चा का विषय बन गई है, वहीं पुलिस के लिए यह मामला अब एक चुनौती बन चुका है।
बीमारी के बहाने शुरू हुआ रिश्ता- Aligarh Saas Damad Love Story
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला के पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि 1 मार्च को उसकी पत्नी ने कहा कि वह राहुल के घर जा रही हैं क्योंकि वह बीमार है। चूंकि राहुल उनकी बेटी का मंगेतर था, इसलिए जितेंद्र को शक नहीं हुआ। लेकिन हकीकत कुछ और ही थी। महिला पांच दिन तक राहुल के घर पर अकेली रही, जो बाद में उनके रिश्ते का आधार बन गया।
गांव वापसी और फिर अचानक फरारी
करीब पांच दिन बाद महिला गांव लौट आई, लेकिन अकेली नहीं – उसके साथ राहुल भी था। गांव के प्राइमरी स्कूल के पास राहुल ने महिला को उतारा और फिर चला गया। गांववालों को उस समय कुछ भी असामान्य नहीं लगा। लेकिन अगले ही दिन दोनों अचानक गायब हो गए, जिससे पूरे परिवार और गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस के लिए पहेली बना मामला
महिला के पति ने जब पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, तब पुलिस हरकत में आई। डिप्टी एसपी महेश कुमार ने बताया कि राहुल उत्तराखंड के रुद्रपुर में काम करता था और वहीं दोनों की आखिरी लोकेशन भी मिली है। पुलिस को शक है कि दोनों बस से उत्तराखंड की ओर गए हैं। मोबाइल ट्रैकिंग, कॉल डिटेल्स और IMEI की मदद से उनकी तलाश की जा रही है।
राहुल ने दी धौंस
जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि जब उसने राहुल को फोन किया तो वह पहले बात को टालता रहा। लेकिन जब बार-बार संपर्क किया गया, तो उसने साफ शब्दों में कहा – “हां, वो मेरे साथ है। तुम उसके साथ 20 साल रह चुके हो, अब उसे भूल जाओ।” यह जवाब सुनकर जितेंद्र और पुलिस दोनों स्तब्ध रह गए।
बेटी ने सुनाई दिल की बात
महिला की बेटी, जिसकी शादी 16 अप्रैल को होनी थी, उसने मीडिया से बातचीत में अपनी नाराजगी जाहिर की। उसने कहा, “मां घर का सब कुछ लेकर चली गई है। हमें सिर्फ अपना सामान चाहिए, बाकी वो जिएं या मरें, हमें फर्क नहीं पड़ता।” लड़की का ये बयान बता रहा है कि इस घटना ने पूरे परिवार को मानसिक और सामाजिक रूप से झकझोर दिया है।
शादी का कार्ड बना बहाना
जितेंद्र ने बताया कि पत्नी ने उसे बहाना बनाया कि वह शादी का कार्ड देने के लिए साली के घर जाए। वह जब लौटकर आया तो पत्नी घर से गायब थी। शुरुआत में उसे लगा कि शायद किसी रिश्तेदार के घर गई होंगी, लेकिन जब कई जगह पता करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली, तब जाकर सच्चाई सामने आने लगी।