देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश इस समय चक्रवात तूफान मिचौंग के कहर से जूझ रहे हैं. जहाँ इस मिचौंग तूफान की वजह से राज्य में तेज बारिश हो रही है तो वहीं अभी तक इस तूफान की वजह से चेन्नई में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस बीच इस तूफ़ान को लेकर बढ़ रहे खतरे के बीच अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read- PIB ने किया कई यूट्यूब चैनलों का खुलासा, एंकरों के थंबनेल बनाकर परोसी जाती थी झूठी खबरें.
कई राज्यों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट
जानकारी के अनुसार, मिचौंग साइक्लोन के पूर्वी तट के करीब पहुंचने के कारण भारी बारिश से चेन्नई में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को राहत उपाय करने के लिए हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया. वहीँ भीषण चक्रवाती तूफान के प्रभाव से आंध्र प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाडा 8 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
इस चक्रवाती तूफान मिचौंग (Michaung Cyclone) के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम भी बदल गया है और आने वाले तीन दिन प्रदेश में बारिश के आसार है. इसी के साथ इस तूफ़ान का असर यूपी में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में बारिश हुई तो सर्दी भी बढ़ जाएंगी. वहीं मौसम विभाग ने यूपी के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 12 जिलों में कोहरे की चेतावनी दी गई है.
वहीँ इस तूफ़ान का असर झारखंड में भी देखने को मिला है. झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में मंगलवार सुबह से ही बारिश होने लगी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार मिचौंग के कारण झारखंड कई अन्य इलाकों में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने की आशंका है. रांची समेत कई इलाकों में 7 दिसंबर तक बारिश हो सकती है. इसी के साथ तूफ़ान का असर झारखंड में भी दिखने लगा है.
चेन्नई में मची तबाही
आपको बता दें, मिचौंग 4 दिसंबर की शाम चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश और इसके आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों को पार कर चुका है. ये तूफ़ान बंगाल की खाड़ी से 1 दिसंबर को उठा था उअर धीरे तेज होते गया और चेन्नई, मछलीपट्टनम, दक्षिण आंध्र प्रदेश और इसके आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों को पार कर ये बाकि राज्यों में प्रवेश कर रहा है. चेन्नई में इस तूफ़ान के कारण आई भारी बारिश की वजह से जहाँ बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है तो वहीँ इस तूफ़ान की मौत से 8 लोगों की मौत भी हुई है.
Also Read- देश एक फिर माघ मेले की कमान संभालेंगे IPS ऑफिसर डॉ.राजीव नारायण मिश्रा .