Air force Officer Attacked: बेंगलुरु में एयर फोर्स के विंग कमांडर आदित्य बोस से जुड़ा रोड रेज विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। हाल ही में सामने आए एक वीडियो क्लिप ने पूरे मामले की दिशा ही बदल दी है। अब बाइक सवार विकास कुमार की शिकायत पर आदित्य बोस के खिलाफ बाइपासानहल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
किस धाराओं में केस दर्ज- Air force Officer Attacked
पुलिस ने जानकारी दी कि विकास कुमार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आदित्य बोस के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109 (उकसाना), 115(2) (गंभीर अपराध का प्रयास), 304 (गैर-इरादतन हत्या का प्रयास), 324 (खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाना) और 352 (हमला और हाथापाई) के तहत केस दर्ज किया गया है।
बाइक सवार के परिवार के गंभीर आरोप
विकास कुमार की मां ने विंग कमांडर आदित्य बोस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे के साथ अन्याय हुआ है। उनका दावा है कि बोस ने कमांडो ट्रेनिंग का इस्तेमाल करते हुए उनके बेटे के हाथ पर काटा और उसकी बाइक को गिरा दिया। उन्होंने कहा, “गलती उनकी थी, लेकिन अब हमें दोषी ठहराया जा रहा है। हमें न्याय दिलाया जाए।”
परिवार का यह भी आरोप है कि वे पहले इस घटना को भूलाना चाहते थे, लेकिन अब विंग कमांडर द्वारा कार्रवाई किए जाने के कारण उन्हें मजबूरी में अपनी बात रखनी पड़ रही है।
घटना की शुरुआत कैसे हुई?
विंग कमांडर आदित्य बोस ने अपनी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट जाते समय अपने साथ हुई घटना का वीडियो साझा किया था। उनके अनुसार, 18 अप्रैल को रास्ते में एक बाइक सवार ने उनकी कार को रोक लिया। जब उसने डीआरडीओ स्टिकर देखा, तो अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनकी पत्नी को अपशब्द कहे।
बोस का कहना था कि जब वे बाहर आए तो बाइक सवार ने उनकी माथे पर चाबी से वार कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद विंग कमांडर की पत्नी ने बाइपासानहल्ली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सीसीटीवी फुटेज ने बदली तस्वीर
हालांकि, इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला पलट गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर बहस के दौरान आदित्य बोस और बाइक सवार के बीच तीखी झड़प हुई। विंग कमांडर ने बाइक सवार को सड़क पर पटक दिया और फिर उससे हाथापाई की। राहगीर उन्हें अलग करने की कोशिश करते नजर आए।
इस वीडियो ने घटना को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं कि किसने पहले हमला किया और किसने हिंसा को बढ़ाया।
जांच जारी
पुलिस अब दोनों पक्षों के बयानों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि सड़क पर झगड़ा कैसे शुरू हुआ, किसने पहले हमला किया, और कानून के अनुसार किसकी गलती ज्यादा गंभीर मानी जा सकती है।
फिलहाल, बेंगलुरु पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ उचित कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में इस हाई-प्रोफाइल रोड रेज मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं।