बीजेपी शासित यूपी में पंचायत चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी, कांग्रेस, AAP, सपा, बसपा समेत कई क्षेत्रीय पार्टियां भी इन चुनावों में अपने बेहतर प्रदर्शन को लेकर तैयारियों में लगी है। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पंचायत चुनावों के जरिए यूपी की राजनीति में एंट्री करने वाली है।
जिसका ऐलान पहले ही किया जा चुका है। AIMIM ने पूर्व बीजेपी नेता ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है। इसी बीच यूपी के बलरामपुर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
‘संविधान बचाने के लिए कुछ भी करेंगे’
उतरौला विधानसभा क्षेत्र में भागीदारी संयुक्त मोर्चा की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि योगी सरकार में 37 प्रतिशत मुसलमानों का एनकाउंटर किया गया। उन्होंने पेट्रोल, डीजल और रसोईगैस की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर भी सरकार को निशाने पर लिया।
ओवैसी ने कहा, संविधान बचाने के लिए हमें जान की कुर्बानी देनी पड़े तब भी हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने एनआरसी और सीएए को लेकर भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। AIMIM सांसद ने कहा, मजहब के नाम पर कानून नहीं बन सकता। एनआरसी का विरोध मेरी पार्टी ने पूरे देश में किया था और मैंने संसद में इस कानून की प्रति फाड़कर विरोध जताई थी।
‘हमारे गठबंधन से विपक्षियों की नींद उड़ी हुई है’
दूसरी ओर सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘मैंने मोदी सरकार से 29 जातियों को आरक्षण देने का मामला उठाया था लेकिन सरकार ने उन्हें आरक्षण नहीं दिया। इस कारण बीजेपी से इस्तीफा दिया और 9 पार्टियों को एकत्र कर भागीदारी संयुक्त मोर्चा के नाम से पार्टी बनाई।‘
राजभर ने आगे कहा कि अगर मुसलमान व राजभर जाति के लोग जुटकर भागीदारी संयुक्त पार्टी को वोट देते हैं तो उनकी पार्टी को कोई नहीं हरा सकता। उन्होंने मायावती की बसपा, अखिलेश यादव की सपा और कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर सवाल दागे। राजभर ने कहा, वह जातियों के आधार पर फुसलाकर वोट लेती हैं लेकिन उनके हित का कोई काम नहीं करती।
ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा कि ओवैसी और राजभर पार्टी मिलने से पार्टी मजबूत हुई है। दोनों पार्टियों के मिलने से बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बसपा की नींद उड़ी हुई है। उन्होंने कहा, वोट तुम्हारा राज हमारा का सिद्धांत नहीं चलेगा, जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी होगी।