केंद्र सरकार के द्वारा 14 जून को सेना भर्ती में बड़े स्तर पर बदलाव करते हुए अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) की घोषणा की गई थी। जिसके विरोध में बिहार समेट 6 राज्यों में भारी बवाल देखने को मिल रहा है। Agnipath Scheme के खिलाफ हर जगह युवा उग्र प्रदर्शन कर रहें हैं और आगजनी के माध्यम से लाखों का नुकसान भी कर रहें हैं। अग्निपथ स्कीम का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में ही देखा जा रहा है। बिहार में कई जगह ट्रेनें भी जलाई गई हैं। साथ ही कई जगह पथराव भी किया गया।
बिहार में प्रदर्शन के चलते ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी तो वहीं दूसरी तरफ नेशनल हाइवे को भी जाम कर दिया गया। एक दिन पहले ही बुधवार को यहां के मुजफ्फरपुर और बक्सर में भारी प्रदर्शन हुआ था। युवाओं के बवाल को देख कर लग रहा हैं कि ये प्रदर्शन इतनी जल्दी नहीं रुकने वाला। वहीं दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में लोग इसके खिलाफ सड़कों पर आ गए हैं। बता दें , अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में युवाओं को 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। ये भर्ती साढे 17. 5 साल से लेकर 21 साल की उम्र तक के युवाओं के लिए होगी। इस स्कीम को लेकर विपक्षी दल भी कई तरह के सवाल सरकार पर उठा रहे हैं।
बिहार में युवाओं की अग्निपरीक्षा का सब्र टूटा
बिहार के कैमूर भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर आर्मी की तैयारी कर रहे छात्रों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया। स्टेशन प्लेटफार्म पर किया तोड़फोड़ रेल पटरी पर आगजनी कर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आरा स्टेशन पर पथराव 2 नम्बर प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच भगदड़ हुई. जबकि, बक्सर में उग्र छात्रों ने डुमराव रेलवे स्टेशन पर की आगजनी, सुविधा एक्सप्रेस के एसी बोगी के शीशे को तोड़े। नवादा में सेना में 4 साल वाली नौकरी वाले नियम के विरोध में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। उन लोगों ने गुरुवार को केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रजातंत्र चौक पर छात्रों ने जमकर नारेबाजी और जमकर हंगामा किया। इधर जहानाबाद में भी अग्निपथ स्कीम को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। सेना की नई भर्ती स्कीम के विरोध में जहानाबाद में छात्रों ने ट्रेनें रोकी और जलाई भी गई। वाहनों को रोककर सड़क पर टायर जला कर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया। काको मोड़ के समीप टायर जला एनएच-83 और 110 को भी जाम कर दिया गया। देखा जाएं तो कुल मिलाकर सेना में शामिल होने का सपना देखने वाले युवा अग्निपथ स्कीम के खिलाफ मोदी सरकार का पुरजोर विरोध कर रहीं हैं। अब देखना होगा कि मोदी सरकार कैसे इन छात्रों के द्वारा बड़े पैमाने पर होरहें विरोध प्रदर्शन को कैसे शांत करती हैं ?
पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह का ट्वीट हुआ वायरल
सेना भर्ती की नई अग्निपथ स्कीम पर पूर्व आईएएस (IAS) सूर्य प्रताब सिंह (Surya Pratap Singh) ने ट्वीटर पर अपनी एक पर प्रतिक्रिया दी है। जिसमें वे केंद्र सरकार को घेरते हुए नजर आ रहें हैं। Surya Pratap Singh ने अग्निपथ स्कीम पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि ‘साढ़े 17 से 21 के युवा सेना में 4 साल के लिए भर्ती हो सकते हैं। ओवरेज होने के बाद क्या करेंगे इसका पता नहीं। लेकिन गर्व करिए कि आप कहलायेंगे अग्निवीर, अब ना कहना कि सरकारी नौकरी नहीं मिलती। इसके साथ उन्होंने यह भी लिखा कि टेंपरेरी फोजी कभी सुना है? बेरोजगारों को उल्लू बनाया, साहब को बड़ा मजा आया।
उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा कि अग्निवीर नहीं ‘उल्लूवीर’ कहिए। 4 साल की नौकरी के बाद ना पेंशन और ना मिलिट्री अस्पताल व कैंटीन की सुविधा। विज्ञापन ऐसा चमकीला, जैसे कि पायलट बनाया जा रहा हो। टैगलाइन देखो’। पूर्व IAS सूर्या प्रताप सिंह द्वारा किए गए ट्वीट पर कुछ लोग उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनका विरोध करते हुए लिख रहें हैं कि हर चीज में कमी निकालना कुछ लोगों की आदत सी हो गई है, क्या किया जाएगा!
यूज़र्स की प्रतिक्रिया
विशाल कुमार नाम के एक युवक ने IAS के ट्वीट पर कमेंट किया कि ‘क्या साहब अगर सरकार रोजगार दे रही है तो भी टिप्पणी करना जरूरी है? यह देश की सुरक्षा के लिए उठाया गया बहुत जरूरी कदम है। इससे युवाओं में स्किल डेवलप होगी ओर देश के लिए कुछ करने का जज्बा पैदा होगा’। सुमित वर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ सच में आपका देख कर मुझे उतनी ही हंसी आती है, जितना कॉमेडी नाइट विद कपिल देख कर आती है।’
विवेक राज नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि ‘इतना आसानी से यह युवाओं को भटका देते हैं। 4 साल बाद इनका क्या होगा? अतुल चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा- कम से कम अपने देश के जवानों को उल्लू तो मत कहो सर इन्हीं की वजह से हम सुरक्षित हैं, आपको अपने देश से इतनी नफरत क्यों है। कुछ तो सामान करिए’।
अग्निपथ स्कीम पर राहुल गांधी ने PM मोदी को घेरा
अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में हो रहे प्रदर्शन के समर्थन में कांग्रेस राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘न कोई रैंक, न कोई पेंशन, न 2 साल से कोई direct भर्ती, न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य, न सरकार का सेना के प्रति सम्मान, देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हे ‘अग्निपथ’ पर चला कर इनके संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ मत लीजिए, प्रधानमंत्री जी। राहुल गांधी के अलावा एक कांग्रेस नेता ने अग्नीपथ स्कीम पर मोदी पर कटाक्ष करते हुए बोला कि ‘टंपरेरी जॉब तो चपरासी भी लगवा देते, इसमें चौकीदार की क्या जरूरत’। बता दें कि BJP सांसद वरुण गांधी ने अग्निपथ स्कीम पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि ‘सरकार भी 5 सालों के लिए चुनी जाती है फिर युवाओं को सिर्फ 4 साल देश की सेवा करने का मौका क्यों’?