देश के कई राज्यों में स्कूलों और हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। इस बीच जगह-जगह पुलिस तैनात है और राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निदेशक को वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पहले भी देश के चार हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एक ई-मेल के जरिए दावा किया गया कि कोलकाता एयरपोर्ट समेत देश के चार अलग-अलग एयरपोर्ट पर बम रखे गए हैं। यह खबर मिलते ही प्रशासन में खलबली मच गई। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह ईमेल 26 अप्रैल को मिला था। सूचना मिलते ही हवाईअड्डों पर गहन जांच की गई और बाद में यह धमकी अफवाह निकली। अब स्कूलों की ओर से मिल रही धमकियों से बच्चों के अभिभावक भी डरे हुए हैं। स्कूल प्रशासन भी अलर्ट पर है।
और पढ़ें: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के तीन सुपरवाइजर निलंबित, बिल्डरों के साथ मिलकर अवैध निर्माण कराने का आरोप
दिल्ली के स्कूलों में हड़कंप
दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं, उन्हें बंद कर दिया गया है और बच्चों को वापस भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। पूरे स्कूल की तलाशी ली जा रही है। इनमें दिल्ली-नोएडा के कई हाई प्रोफाइल स्कूलों के नाम शामिल हैं।
#WATCH | On bomb threat to several schools, DIG, Addl. CP (L&O), Shivhari Meena says, “Information was received via email regarding a bomb threat at DPS Noida. Teams of Noida Police, fire tenders, and Bomb Disposal Squad are present at the spot. Students have been sent back home.… pic.twitter.com/W3hyE3Nc5L
— ANI (@ANI) May 1, 2024
इन स्कूलों को मिली धमकी
दिल्ली-नोएडा के कुल 50 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। द्वारका, रोहिणी और वसंत कुंज के हाई प्रोफाइल डीपीएस स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले। द्वारका के डीपीएस ने सुबह 6 बजे अग्निशमन विभाग को स्कूल में बम रखे होने की सूचना दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। साउथ वेस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली और पीतमपुरा के डीएवी स्कूलों को भी धमकियां मिली हैं। इसके अलावा मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल, पुष्प विहार के एमिटी स्कूल और नजफगढ़ के ग्रीन वैली स्कूल ने भी बम की धमकी वाले ईमेल के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस ने अब तक तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना का कहना है, ”हमें जानकारी मिली कि सुबह करीब 4:15 बजे कई स्कूलों को एक ही ईमेल भेजा गया था। हमने कार्रवाई की और स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया। छात्रों को घर वापस भेजें। सभी स्कूलों में जांच चल रही है और हमारी तकनीकी शाखा ईमेल की जांच कर रही है, ऐसा लगता है कि यह एक सामूहिक ईमेल है… मैं छात्रों और अभिभावकों से शांत रहने का अनुरोध करना चाहता हूं घबराने की जरूरत नहीं है, हम प्रत्येक स्कूल की जांच करा रहे हैं और स्कूल प्रशासन के संपर्क में हैं।”
#WATCH | On bomb threat to several schools, DIG, Addl. CP (L&O), Shivhari Meena says, “Information was received via email regarding a bomb threat at DPS Noida. Teams of Noida Police, fire tenders, and Bomb Disposal Squad are present at the spot. Students have been sent back home.… pic.twitter.com/W3hyE3Nc5L
— ANI (@ANI) May 1, 2024
पुलिस को संदेह है कि यह एक फर्जी ईमेल है और दहशत पैदा करने के इरादे से भेजे गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।