नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर सियासत चरम पर है। राजनीतिक पार्टियों की ओर से इस मामले पर तरह-तरह की बयानबाजियां की जा रही है। टीएमसी लगातार इसे बीजेपी की साजिश बता रही है। दूसरी ओर बीजेपी के कई नेताओं ने इस घटना की निंदा की है और साथ ही बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठाए। इसी बीच पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है।
नंदीग्राम हादसा एक साजिश है तो…
कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने आज गुरुवार को कहा कि अगर नंदीग्राम हादसा एक साजिश है तो सीएम ममता बनर्जी CBI, NIA, CID या SIT जांच की मांग क्यों नहीं करती? कांग्रेस नेता ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘टीएमसी के लोग साजिश का बहाना बनाकर जनता से सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं ताकि चुनाव में लाभ मिल सके। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, घटना के समय पुलिस और सीसीटीवी के सबूतों के आधार पर सच सामने आ सकता है लेकिन अभी तक ऐसा क्यों नहीं किया गया? ‘
कैलाश विजयवर्गीय ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, बीजेपी के पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस के नेता इस मुद्दे का राजनीति कर रहे हैं। हमारा मानना है कि ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। बीजेपी नेता ने चुनाव आयोग से राजनीतिक हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल में पर्याप्त सुरक्षा बल भेजने की मांग की।
चुनाव आयुक्त से मिले टीएमसी नेता
बता दें, इस मामले को लेकर टीएमसी नेताओं के एक समूह ने आज चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। कोलकाता में चुनाव आयुक्त से मिलने के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि जो कोई भी दीदी पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इस मामले में एक बीजेपी नेता को भी घसीटा है।
टीएमसी नेता ने कहा कि ‘9 मार्च को EC ने DGP को बदल दिया। 10 मार्च को सोशल मीडिया पर एक बीजेपी सांसद ने पोस्ट किया था कि,’ आप समझ जाएंगे कि शाम 5 बजे के बाद क्या होने वाला है और 6 बजे ममता दीदी के साथ ये हादसा हो गया।‘